बिहार : गया में टुटा सफाई कर्मियों का हड़ताल ,पितृपक्ष को लेकर कई मांगो पर लगी मुहर
धीरज गुप्ता
मगध एक्सप्रेस :-बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में जिला पदाधिकारी गया की उपस्थिति में गया नगर निगम के कर्मचारी संगठनों के बीच समाहरणालय सभाकक्ष में एक बैठक आयोजित की गई. इसमें सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी गया द्वारा बिहार सरकार के मंत्री सहकारिता विभाग पटना नगर आयुक्त नगर निगम गया के निवर्तमान महापौर उपमहापौर गया नगर निगम के लगभग सभी निवर्तमान पार्षद गण एवं नगर निगम के कर्मचारियों संगठन के नेताओं का स्वागत करते हुए बताया गया कि गया में पितृपक्ष मेला दिनांक 9 सितम्बर 2022 से प्रारंभ होगा जिसमें जिसमें देश विदेश के लाखों अतिथि गया आएंगे। नगर निगम के सफाई कर्मियों द्वारा हड़ताल के कारण पूरे शहर में गंदगी व्याप्त है.
इस संबंध में कर्मचारी संगठन से पितृपक्ष मेला को ध्यान में रखते हुए हड़ताल स्थगित करने हेतु अनुरोध किया गया. आगे बिहार सरकार के सहकारिता विभाग के मंत्री द्वारा बताया गया कि गया एक धार्मिक नगरी है जहां काफी संख्या में देश-विदेश के दूसरे राज्यों से श्रद्धालु पिंडदान करने गया आते हैं ,ऐसी स्थिति में हड़ताल रहने से गया की छवि धूमिल हो होगी एवं बाधा उत्पन्न हो जाएगी ,इसकी संभावना को देखते हुए इनकार नहीं किया जा सकता है। इस संबंध में कर्मचारी संगठन से विनम्र अनुरोध किया गया कि जल्द से जल्द पितृपक्ष मेला अवधि के लिए हड़ताल समाप्त किया जाए.
गया नगर निगम के निवर्तमान महापौर द्वारा कर्मचारी संगठनों के मांगों के संबंध में बात रखा गया एवं नगर आयुक्त नगर निगम द्वारा निर्णय लिया गया पहला दैनिक कर्मियों को स्थाई करने के संबंधी मांग सरकार स्तर का है. कोरोना काल के प्रोत्साहन राशि के संबंध में भुगतान की स्वीकृति दे दी गई एवं शीघ्र ही आरटीजीएस के माध्यम से संबंधित के खाते में चला जाएगा। सफाई कर्मियों के चिकित्सा सहायता के रूप में ₹10000 देने का निर्णय लिया जा चुका है द्वितीय पाली के बकाया भुगतान की स्वीकृति हेतु निर्णय लिया गया।सभी कर्मियों का आई कार्ड बनाने का निर्णय लिया गया। इस निर्णय के आलोक में बिहार सरकार लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन के महामंत्री अध्यक्ष एवं स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधि द्वारा हड़ताल समाप्त करने हेतु घोषणा की की गई इसके साथ ही नगर परिषद बोधगया में चल रहे हड़ताल को समाप्त करते हेतु घोषणा की गई।