औरंगाबाद :पशुओं के साथ क्रूरता एवं अमानवीय व्यवहार के मामले में गौशाला कर्मी व प्रबंधक पर प्राथमिकी दर्ज
Magadh Express :औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड के देवकुंड स्थित गौ ज्ञान फाउंडेशन द्वारा संचालित गौशाला में बीते शुक्रवार को सैकड़ों ग्रामीणों द्वारा किए गए जन आक्रोश प्रदर्शन के बाद मठाधीश कन्हैयानंद पुरी ने सैकड़ों ग्रामीणों द्वारा हस्ताक्षर युक्त आवेदन देवकुंड थाना में देकर गौशाला कर्मियों द्वारा मनमाने तरीके से संचालन एवं मूक जानवरों के साथ क्रूरता व अमानवीय व्यवहार करने के मामले में देवकुंड थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
दर्ज प्राथमिकी में बताया गया कि गौशाला में गोवंशो की समुचित देखभाल नहीं की जा रही है। संचालक, कर्मी व सहयोगी लोग गौशाला में अपनी मनमानी कर रहे हैं। पीछले एक सप्ताह से 18 गोवंश मरे हुए थे जिसे हटाया तक नहीं गया। इस मामले में कांड संख्या 31/22 दर्ज किया गया है जिसमें गौशाला प्रबंधक नताशा जैन, शशांकधर मिश्रा व शरद जैन को आरोपित बनाया गया है। वहीं गौशाला प्रबंधक नताशा जैन ने देवकुंड मठाधीश कन्हैयानंद पुरी व 50 अज्ञात लोगों पर मोबाइल छीनने का आरोप लगाते हुए देवकुंड थाना में कांड संख्या 32/22 दर्ज कराई है।