औरंगाबाद :नवीनगर महावीर मंदिर में हुई तोड़फोड़ मामले में कार्यवाई ,5 किशोर की हुई पहचान,किशोर न्यायालय भेजा गया

0
FB_IMG_1662368565586

Magadh Express :औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना क्षेत्र में महावीर मंदिर में तोड़फोड़ और विवाद के मामले में आज औरंगाबाद पुलिस कप्तान कांतेश मिश्रा ने बताया कि दिनांक 31.08.22 की रात्रि में नवीनगर थानांतर्गत शनिचर बाजार अवस्थित महावीर मंदिर को असामाजिक तत्वों द्वारा आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया गया था ।

इस संदर्भ में नवीनगर याना काण्ड सं0- 321/22 दिनांक 01.09.22 धारा -153 ए / 295 ए / 427 / 34 भा 0 द 0 वि 0 अज्ञात के विरुद्ध दर्ज की गयी । काण्ड के अनुसंधान के क्रम में तकनीकी विश्लेषण के फलस्वरूप दिनांक 04.09.22 को काण्ड के 05 विधि विरुद्ध किशोर को फुटेज के आधार पर पहचान कर निरुद्ध किया गया है , जिसे अग्रतर कारवाई हेतु किशोर न्यायालय में भेजा जा रहा है । काण्ड अनुसंधान अंतर्गत है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed