औरंगाबाद:अवैध खनन करते जेसीबी और दो ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जब्त, चालक गिरफ्तार

0

संदीप कुमार

Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के पतरघटा गांव से मोरम की अवैध खनन एवं परिवहन के आरोप मे पुलिस ने कार्रवाई की।जिसमें मोरम की अवैध खनन किया जा रहा था। जिसकी सूचना किसी ने पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर नवीनगर थाना पुलिस ने पहुंच कर मौके से जेसीबी और दो ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया है। मौके से जेसीबी चालक तथा ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार जेसीबी चालक की पहचान सारण जिला के मथुरा थाना क्षेत्र के पोस्ट माधवपुर के दयालपुर गांव निवासी उदय तिवारी तथा ट्रैक्टर चालक अरवल जिला के करपी थाना क्षेत्र के आनन्दपुर गांव निवासी रंजन कुमार राजवंशी तथा सूरज कुमार बताया जाता है। जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। मामले मे नवीनगर थानाध्यक्ष विजयेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पतरघटा गांव मे जेसीबी और ट्रैक्टर से अवैध मोरम बालू मिट्टी की खनन किया जा रहा था।

सूचना पर मौके पर पहुंच पुलिस द्वारा जेसीबी और दो ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया। अवैध खनन एवं परिवहन के आरोप में एक कैट जेसीबी पीला रंग का चेचिस नंबर-BM1092100384 इंजन नंबर-J3635219 दो मेस्सी फर्गुसन ट्रेक्टर लाल रंग का क्रमश (1) चेचिस नंबरMEA8D061JE1019630
इंजन नंबर-S3251F97645 (2)चेचिस नंबर-MEA11FA1G12299888 इंजन नंबर-S33413001 दोनों ट्रैक्टर ट्रेलर पर 110-110 सीएफटी मोरम लगा हुआ जप्त किया गया। मौके से ट्रैक्टर चालक तथा जेसीबी चालक को गिरफ्तार किया गया है। वरीय अधिकारी द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है। ट्रैक्टर मालिक और चालक,जेसीबी मालिक और चालक पर अवैध खनन मामले में एफआईआर दर्ज की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *