औरंगाबाद :सिंगल यूज प्लास्टिक थैला के विरुद्ध चला छापेमारी अभियान, 36 क्विंटल प्लास्टिक जप्त,50 हजार रुपये वसूला जुर्माना
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर शहरी इलाकों में प्रशासन ने प्रतिबंधित सिंगल यूज्ड प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगाने को लेकर सख्त हो गई है। इसी क्रम में नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी श्यामनन्दन प्रसाद के नेतृत्व में नवीनगर थाना से एसआई अरविंद सिंह,एस आई दिपक कुमार और नगर पंचायत के कर्मी के द्वारा टीम गठित के साथ छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान नगर पंचायत क्षेत्र के दुकानों में प्लास्टिक के विरुद्ध छापेमारी किया।जिसे देख व्यवसायियों में हड़कंप मच गया।
सभी व्यवसायी अपने अपनी दुकान में उपयोग कर रहे प्लास्टिक का थैला फेंकने लगे।कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया की सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंधित किये जाने के बाद लगातार अभियान चलाकर शहर में छापेमारी की जा रही है। नगर पंचायत क्षेत्र मे टीम ने छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान विभिन्न दुकानों पर प्रतिबंधित प्लास्टिक मिलने पर उसे जब्त किया और उनका चालान काटते हुए जुर्माना वसूला गया।
कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि विश्वनाथ प्रसाद के खैनी दुकान एवं उसके गोदाम मे छापेमारी की गई।छापेमारी के क्रम में विश्वनाथ प्रसाद के गोदाम से 114 बोरा लगभग 36 क्विंटल सिंगल यूज प्लास्टिक थैला,थर्मोकोल थाली 70 बोरा,थर्मोकोल कटोरी 62 बोरा जप्त किया गया। जिसकी किमत 7 लाख 98 हजार बतायी जा रही है।साथ ही व्यवसायी से 50 हजार रुपए जुर्माना भी वसूल किया गया।जुर्माना वसूली के बाद खैनी व्यवसायी समेत अन्य दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कार्यपालक पदाधिकारी श्यामनन्दन प्रसाद ने कहा कि यदि कोई प्रतिबंधित प्लास्टिक का प्रयोग करते पकड़ा गया तो उसे जुर्माना की राशि बढ़ाते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बाजार में प्लास्टीक का थैला लेकर चल रहे आम ग्राहकों को भी सावधान किया। और अगले बार से पकड़े जाने पर ग्राहकों से भी जुर्माना वसूल किए जाने की बात कही।छापेमारी अभियान में नगर पंचायत के प्रधान सहायक कंप्यूटर ऑपरेटर संदीप कुमार, ओमप्रकाश, रामाश्रय कुमार, राजू कुमार,रोहित कुमार समेत नगर पंचायत के कर्मी एवं नवीनगर थाना एस आई सुदर्शन चौधरी,एस आई अरविंद कुमार,एस आई दिपक कुमार समेत पुलिस एवं अधिकारी शामिल थे।