औरंगाबाद :सावन की दूसरी सोमवारी पर एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
गौतम उपाध्याय
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड स्थित देवकुंड धाम में सावन की दूसरी सोमवारी में जिले के प्रख्यात देवकुंड स्थित बाबा दूधेश्वरनाथ मंदिर में श्रद्धालुओ का सैलाब उमड़ पड़ा। लगभग एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। सुबह से लेकर शाम तक बोलबम के नारों से पूरा देवकुंड नगरी गुंजायमान रहा। दूसरी सोमवारी को करीब पांच हजार से अधिक कवरियां श्रद्धालु पटना गायघाट से गंगाजल भरकर श्रद्धा एवं भक्ति के साथ 112 किमी पैदल यात्रा कर बाबा दूधेश्वरनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। रविवार की शाम से ही शिवभक्तों का जमावड़ा मंदिर परिसर में लगना शुरू हो गया था।
रात्रि में भोला जागरण कमेटी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। थानाध्यक्ष शिशुपाल कुमार द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए गए थे। रात से यहां लाइन लगनी शुरू हो गई थी जो सुबह बाबा दूधेश्वरनाथ मंदिर का पट खुलने तक लंबी हो चुकी थी। मंदिर सुरक्षा में अभाविप प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गौरव मिश्रा के साथ संजय कुमार, सुमित मिश्रा, दीपू यादव, मनोज शर्मा, श्याम सिंह तथा प्रमोद सिंह के नेतृत्व में ग्रामरक्षा दल के 30 सदस्य श्रद्धालुओं की भीड़ नियंत्रण करने व कवरियों की सेवा में काफी सक्रिय दिखें।