Aurangabad:एनडीए गठबंधन में चट्टानी एकता है , जबकि महागठबंधन में राहुल गांधी चलते है तो तेजस्वी यादव भाग जाते है- दिलीप जायसवाल(प्रदेश अध्यक्ष भाजपा)

Magadh Express:-लोकसभा में जनता दल यूनाइटेड के संसदीय दल के नेता, केंद्र सरकार में पंचायतीराज एवं मत्स्य पालन, पशुपालन मंत्री श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह , भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल आज औरंगाबाद पहुंचे । औरंगाबाद में भाजपा कार्यकर्ताओं ने इनका स्वागत किया। दोनों वरीय नेता औरंगाबाद में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे ।बताते चले कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरा एवं बिक्रमगंज की जनसभा की तैयारी को लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक सम्राट अशोक भवन में आयोजित की गई थी ,जहां एनडीए गठबंधन जदयू,भाजपा, लोजपा,रालोसपा,तथा हम के कार्यकर्ता मौजूद थे ।

मीडिया से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि एनडीए गठबंधन में चट्टानी एकता है , जबकि महागठबंधन में राहुल गांधी चलते है तो तेजस्वी यादव भाग जाते है ।जनता जानती है कि एनडीए गठबंधन ही ऐसा है जो देश और राज्य को चला सकती है।प्रधानमंत्री जी को सुनने के लिए आसपास के कई जिलों से लाखों लोग पहुचेंगे ,बिहार की धरती से उन्होंने जो वादा किया था वो उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पूरा किया है ।बताते चले कि 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोहतास के विक्रमगंज से सभा को संबोधित करेंगे ।

इस दौरान ,पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह , एमएलसी दिलीप कुमार सिंह,जदयू नेता सह रफीगंज पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह, जदयू के पूर्व विधायक नवीनगर बीरेंद्र कुमार सिंह,पूर्व एमएलसी राजन कुमार सिंह,भाजपा नेता सह समाजसेवी सतीश कुमार सिंह , लोजपा नेता चंद्रभूषण सिंह,सहित भाजपा ,जदयू,रालोसपा,हम से जुड़े पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे ।