औरंगाबाद :युवक की अपहरण कर हत्या,सड़क पर आगजनी कर प्रदर्शन ,आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनो ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना क्षेत्र के मुटुर वीघा गांव में युवक की हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। हत्या के विरोध में आक्रोशित लोगों की भीड़ ने सोमवार सुबह नवीनगर औरंगाबाद मुख्य पथ को जाम कर थाना का घेराव कर आगजनी की। गुस्साये लोगों ने सड़क जाम कर विरोध भी जताया।थाना मोड़ पर सड़क जाम कर लोगों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी की। स्वजन और ग्रामीणों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की। वही ग्रामीणों व परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया की।पुलिस को घटना की सूचना देने के लिए फोन लगाते रहे पर थानाध्यक्ष कॉल नहीं उठाए। युवक की हत्या के लिए पुलिस को जिम्मेवार बताते हुए लोगों ने जमकर बवाल किया।
सड़क जाम की सूचना मिलते ही नवीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे। काफी समझाने-बुझाने के बाद परिजन माने और सड़क से जाम हटाया। मौके पर नवीनगर थानाध्यक्ष विजयेंद्र कुमार सिंह ने पुलिसबल के साथ पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे लोगो को थानाध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि हत्या में शामिल किसी को बख्सा नही जायेगा। काफी समझाने बुझाने कार्रवाई का भरोसा दिलाने के बाद ग्रामीण व परिजन शांत हुये।मृत युवक मुटुर वीघा गांव निवासी विवेक पाण्डेय उर्फ चुन्नू पान्डेय बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी अनुसार युवक की रविवार शाम में लाठी डंडे रॉड से पिट पीटकर हत्या कर दी गयी थी। स्वजन के अनुसार, युवक को घर से अगवा कर कुछ दूर ले जाने के बाद हत्या की गई.
हत्या के बाद युवक को नवीनगर के एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद शव को बोलेरो से ही जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों को युवको ने बताया कि वह छत से गिर जाने के कारण हालत गंभीर है। जिसके बाद लोगो के द्वारा शव लाने के क्रम में पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया। मामले में नवीनगर थानाध्यक्ष विजयेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस के द्वारा दो संदिग्ध को पकड़कर पूछताछ के लिए थाना लाया गया। हत्या के अभियुक्तों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। मामले में कार्रवाई की जा रही है।