औरंगाबाद:परिवार नियोजन के प्रति जन जागरूकता हेतु साइकिल रैली का आयोजन:

0

Magadh Express:-विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर आयोजित जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के प्रचार प्रसार एवं परिवार नियोजन के प्रति जन जन जागरूकता के लिए जिला मुख्यालय में आज महाराणा प्रताप चौक से सदर अस्पताल परिसर तक एक साइकिल रैली का आयोजन जिला स्वास्थ समिति के द्वारा किया गया. साइकिल रैली का नेतृत्व जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो. अनवर आलम द्वारा किया गया. इस साइकिल रैली में सदर अस्पताल, जिला स्वास्थ्य समिति, डेवलपमेंट पार्टनर केयर इंडिया, पाथ, सीथ्री के कार्यकर्ता एवं दर्जनों स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया.

डीपीएम द्वारा बताया गया कि बढ़ती जनसंख्या आज वैश्विक समस्या है जिसका निदान मात्र परिवार नियोजन है. इस क्रम में उन्होंने बताया कि 11 जुलाई से 31 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान सभी संस्थानों में विशेष रूप से परिवार कल्याण ऑपरेशन एवं इच्छुक लाभार्थियों के बीच परिवार नियोजन के साधनों का वितरण किया जाएगा एवं परामर्श सत्र संपादित किया जाएगा. साथ ही बताया गया कि 14 जुलाई को सदर अस्पताल औरंगाबाद में परिवार कल्याण मेला का आयोजन किया जाएगा.

इस रैली में जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट उपेंद्र कुमार चौबे, डीपीसी नागेंद्र कुमार केसरी, डीसीएम आनंद प्रकाश, जिला मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी अविनाश कुमार, डेवलपमेंट पार्टनर केयर के टीम लीडर रितेश कुमार, परिवार कल्याण सलाहकार जितेंद्र कुमार एवं विकास कुमार, सीथ्री संस्था के प्रतिनिधि ब्रजकिशोर मंडल महर्षि दयानंद योग संस्थान के निदेशक इंद्रजीत कुमार आदि ने भी हिस्सा लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *