बिहार में जल्द ही टूट जाएगी जदयू,राजद को केवल 6-7 सीट की जरूरत,अभी तो एक विकेट गिरा है अभी कितनी विकेट गिरेगी देखते रहिए-पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद
बिहार के मुजफ्फरपुर जिला में पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री ने दिया बयान कि जल्द ही टूट जाएगी जदयू,राजद को केवल 6-7 सीट की जरूरत है वो इसे जल्द ही हांसिल कर करेंलेंगे।
पूर्व कानून मंत्री कार्तिकेय कुमार के इस्तीफे पर कहा कि अभी तो एक विकेट गिरा है अभी कितनी विकेट गिरेगी देखते रहिए।
बिहार सरकार में पूर्व डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद ने मुज़फ्फरपुर के परिसदन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश सरकार पर बोला हमला कहा पटना में नारे लगने और उनके प्रधानमंत्री बनने के बारे में बोलते हुए कहा कि ये उनकी मंशा है जबकि प्रधानमंत्री के पद को लेकर नीतीश कुमार मे जो लालसा है और अब उसको लेकर पटना में नारे और बैनर लग रहे हैं मगर तेलंगाना के जो मुख्यमंत्री यहाँ आये थे और बैठक में जो उठक बैठक चल रही थी उससे अंदाज़ लगाया जा सकता है कि अब इस विपक्ष में कितना एकता है और प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व के सामने सभी कितने एक हैं।
वहीं राजद के पूर्व मंत्री के इस्तीफे पर बताया कि ये अब तो सिर्फ शुरुआत है अभी तो कितनी ही विकेट गिरेगी।और हालांकि उन्होंने जदयू पर साफ टिप्पणी करते हुए कहा कि ये पार्टी अब ज्यादा दिन नही चलेगी।राजद को मात्र 6 से 7 सीट चाहिए जिसके लिए वो जदयू को तोड़कर पार्टी को समाप्त कर देगी ।