गया पुलिस की कार्यवाई, रंगदारी माँगने तथा बम विस्फोट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार,एक हमजापुर से तो दूसरा अपराधी देव के दधपा से गिरफ्तार

0
arrest

Magadh Express:-दिनांक 31.05.2023 को वादी द्वारा गया जिले के डोभी थाना में एक लिखित आवेदन दिया गया की हमारे घर के जिस कमरा मे मै रहता हूँ उसपर मुझे जान से मारने की नियत से बम मारा गया जिससे मेरे घर का खिडकी एव दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया ।इस संबंध में डोभी थाना कांड संख्या 568 / 23, दिनांक 31.05.2023 धारा 307 / 427 / 34 भा0द0वि0 एवं 3/4/5 विस्फोटक पदार्थ अधि० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा इस कांड को काफी गंभीरता से लेते हुए. इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों को गिरफ्तार करने हेतु, नगर पुलिस अधीक्षक, गया के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें थानाध्यक्ष डोभी थाना, थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र बल तथा तकनीकी शाखा गया के पदाधिकारी एवं कर्मी को शामिल किया गया ।

गठित टीम के द्वारा इस कांड में संलिप्त अभियुक्त 1. आदील खॉ, पे० एनूल खाँ, ग्राम अंगरा, थाना डोभी, जिला गया 2 महताब खाँ, पे० असलम खाँ, ग्राम अंगरा थाना डोभी, जिला गया को आर्म्स के साथ गिरफ्तार कर दिनांक 27.06.2023 को न्यायीक हिरासत में भेजा गया था। उक्त गठित टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना संकलन कर लगातार छापामारी कर इस कांड में संलिप्त दो अप्राथमिकी अभियुक्त को दिनांक- 12.07.2023 को गिरफ्तार कर लिया गया है।

कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त सुशील कुमार सिंह उर्फ सुशील मोदी, पे0 मुरारी सिंह, सा० दधपा, थाना देव, जिला औरंगाबाद से गिरफ्तार किया गया।अबतक के अनुसंधान में इस कांड में सलिप्त अन्य अपराधकर्मी अमीर खाँ उर्फ जाकीर रजा खाँ, पे० रफी आलम खाँ, ग्राम बारा, थाना मगध विश्व विद्यालय, जिला गया को ग्राम हमजापुर, थाना आमस, जिला गया से गिरफ्तार कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। शेष बचे एक अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी हैं।

उल्लेखनिय है कि इस कांड के अभियुक्त के द्वारा गृहस्थी वाटीका कंस्ट्रक्सन कम्पनी के डाएरेक्टर से 20 लाख रूपया रंगदारी माँगने, रंगदारी मांगने तथा 02 लाख रूपया नगद तथा सोने का चैन छिनने एवं फायरिंग करने के आरोप में डोभी थाना कांड सं0 227 / 23, दिनांक 02.03.2023, धारा 387/386/427/ 379 / 34 भा0द0वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया था। उक्त कांड में भी पकड़ाये दोनो अभियुक्त वांछित है। उक्त कांड के उदभेदन तथा अपराधियों के गिरफ्तारीयों शामिल पुलिस पदाधिकारीयों / कर्मियों को पुरस्कृत किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed