गया :नेशनल ह्यूमन राइट्स एंड पब्लिक वेलफेयर ट्रस्ट ने मानवाधिकार दिवस के मौके पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन
मगध एक्सप्रेस :- गया जिले में नेशनल ह्यूमन राइट्स एंड पब्लिक वेलफेयर ट्रस्ट ने गांधी मैदान मंडप में मानवाधिकार दिवस के मौके पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि बिहार सरकार के सहकारिता एवं वन पर्यावरण मंत्री डॉ प्रेम कुमार शामिल हुए। उन्होंने संस्था द्वारा किये गये कार्यों को सराहा तथा मानवाधिकार दिवस पर आम लोगो को संविधान से मिले उनके अधिकारों पर चर्चा किये।
वहीं संस्थापक सह सचिव गणेश सिंह ने बताया की मानवाधिकारों को आगे बढ़ाकर, हम एक न्यायपूर्ण दुनिया का निर्माण करते हैं। मानवाधिकारों को बनाए रखना केवल वर्तमान अन्याय को संबोधित करना नहीं है। यह अन्यायपूर्ण समाजों को नया आकार देने और हाशिये पर पड़े समूहों को सशक्त बनाने के बारे में है।
इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से जुड़ी अधिवक्ता सुमन सिंह और अजय कुमार सिंह तथा संस्था के पदाधिकारी गुंजा कुमारी, स्वाति बरनवाल, ममता देवी, आरती कुमारी, दीपक सिन्हा,राजन पाण्डेय, रामविलास प्रसाद, साधना देवी, रेखा कुमारी, मनीष बरनवाल, अंजुम खानम, अखिलेश कुमार, सुजीत कुमार, सूरज प्रकाश वर्मा, शुभांशु शेखर, दिलीप कुमार, पंकज बरनवाल, आमिर खान, मो० फिरोज़, मंटू प्रसाद, शंभू प्रसाद, वैभव सोनी एवं अन्य गण्यमान लोग शामिल हुए।