औरंगाबाद:चाकू गोदकर हमला करने के मामले में दोनों पक्षों से हुई प्राथमिकी दर्ज।

0

Magadh Express:औरंगाबाद जिले के रफीगंज में चाकू से गोदकर घायल करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई। शहर के महाराजगंज के पास पूर्व में बस से आने जाने को लेकर दो छात्रों के बीच धक्का-मुक्की हुई थी। उसी को लेकर मिथलेश यादव को चाकू से गोदकर घायल कर दिया गया था। एवं रागिब खान सर में चोट लगने से घायल हो गया। दोनों का इलाज रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया।

प्रथम पक्ष से चंदौल गांव निवासी बली यादव ने सिहुली गांव निवासी रागीब खान, वकील अहमद खाँ, आसिफ खाँ, रशीद खाँ को नामजद आरोपी बनाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज किया। उल्लेख किया कि मेरा पोता मिथिलेश यादव कोचिंग करने रफीगंज आता है।पूर्व में बस से आने जाने को लेकर सिहुली गांव के लड़कों द्वारा धक्का-मुक्की हुआ था। उसी को लेकर महाराजगंज के पास कोचिंग जाते समय रागीब एवं उनके साथ गांव के साथी ने मिलकर जान से मारने की नियत से चाकू से जानलेवा हमला कर दीया। जिससे मेरा पोता घायल हो गया। पीठ में तीन बार जख्म बन गया है। जब गांव में पता चला तो सभी उक्त व्यक्ति आया और चंदौली गांव में लोगों के साथ मारपीट करने लगे ।

वही दूसरे पक्ष से सिहुली गांव निवासी रागिब खान ने चंदौल गांव निवासी मिथिलेश यादव, आलोक यादव, नीलेश यादव ,कुंदन यादव को नामजद आरोपी बनाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज किया ।उल्लेख किया कि पूर्व में बस से आने जाने के क्रम में धक्का-मुक्की हुई थी।उसी के कारण जान से मारने के लिए सभी उक्त व्यक्ति आया और लाठी रड से मारने लगे। थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *