औरंगाबाद :[गोह]गौ ज्ञान फाउंडेशन गोशाला में नहीं थम रहा है गोवंशों की मौत का सिलसिला,खुले आसमान में कीचड़ में रह रहे गौवंश

0
देवकुंड गौशाला

गौतम उपाध्याय

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड के देवकुंड में गौ ज्ञान फाउंडेशन गोशाला में सही ढंग से गोवंशों को नहीं रखा जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण गोशाला में पानी भर गया है और गायों को उन्हीं जगहों पर रखा जाता है। गौशाला में पीछले पांच महीने से प्रबंधक फरार है। स्थानीय कर्मियों के भरोसे ही यहां गोशाला की देखरेख की जाती है। गांव वासियों का आरोप है कि जब से गोशाला बना है तब से अभी तक लगभग सात हजार गोवंशों की मौत हो चुकी है। मृत जानवरों को जैसे तैसे जेसीबी से गढ्ढा खोदकर दफ़न कर दिया जाता है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि बरसात के मौसम में हर बार गोशाला में पानी भर जाता है जिस कारण गायें पानी व कीचड़ में ही बैठने को मजबूर रहती है। गौशाला में सही देखरेख व सही खानपान न होने से पिछले पांच दिन में अब तक दो दर्जन से अधिक कमजोर गोवंश दम तोड़ चुकी हैं। ग्रामीणों की शिकायत पर प्रशासन ने गौशाला प्रबंधक को समुचित रख रखाव और कम जानवरों को रखने का आदेश दिया था उसके वाबजूद भी यहां अभी 700 से अधिक पशुओं को रखा गया है। 250 से अधिक कमजोर पशुओं को खुले आकाश के नीचे कीचड़ में रखा गया है। विदित हो कि इस गोशाला की कुव्यवस्था को लेकर अब तक तीन बार ग्रामीण व क्षेत्र वासियों ने यहां से गोशाला हटाने के लिए आंदोलन किया है, उसके वावजूद भी अभी तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हो पाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed