औरंगाबाद:देव के सुदी बिगहा में नरेंद्र सिंह की हत्या ,कोबरा के दो जवानों की हत्या सहित गाड़ी जलाने और नक्सली घटनाओं को अंजाम देने वाले फरार नक्सली गोरा यादव सहित एक अन्य ने 01 एस0एल0आर0 रायफल मैगजीन के साथ, 53 राउण्ड गोली एवं 01 देशी कट्टा के साथ किया आत्मसमर्पण

0
IMG-20230516-WA0024

Magadh Express:-औरंगाबाद जिले में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, देव थाना क्षेत्र के ग्राम सुदी बिगहा के नरेन्द्र प्रसाद सिंह उर्फ नरेन्द्र सिंह एवं 205 कोबरा बटालियन के दो जवानों की हत्या में संलिप्त साथ ही कई अन्य नक्सली घटनाओं को अंजाम देने वाले दो हार्डकोर नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के द्वारा कि जा रही कार्रवाई तथा आत्मसर्पण सह पुर्नवास नीति से प्रभावित होकर औरंगाबाद पुलिस, 205 कोबरा बटालियन, सी0आर0पी0एफ0 47वीं बटालियन व एस0एस0बी0 32वीं बटालियन के समक्ष आत्मसमर्पण किया है ।

औरंगाबाद पुलिस की कार्रवाई पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान), औरंगाबाद के नेतृत्व में जिला पुलिस एवं अन्य सुरक्षा बलों के सहयोग से नक्सलियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में नक्सली 01. गोरा यादव 02. विधि विरुद्ध किशोर ने पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद, 205 कोबरा बटालियन, सी०आर०पी०एफ० 47वीं बटालियन व एस०एस०बी० 32वीं बटालियन के समक्ष आत्मसमर्पण किया। ये दोनों बिहार झारखण्ड राज्य के वांछित अभियुक्त है।

झारखण्ड राज्य में भी इन दोनों के विरुद्ध कई काण्ड दर्ज होने की संभावना है। इस सम्बंध में जानकारी प्राप्ति हेतु अग्रीम कार्रवाई की जा रही है। वांछित अंतर्राज्योय हार्डकोर नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने हेतु विशेष अभियान लागातार जारी है।ये दोनों हार्डकोर नक्सली औरंगाबाद जिला सहित आस-पास के जिलों के दर्जनों काण्डों में फरार चल रहे थे। इनके द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर कई जघन्य काण्डों को अंजाम दिया गया है ।

जिसमें कुछ मुख्य काण्डों की विवरणी निम्नवत है:-
दिनांक 19.06.2016 को जिला पुलिस को आसूचना संकलन करने पर ज्ञात हुआ कि गंजोई स्थित पहाड़ पर नक्सलियों का जमावड़ा है। आसूचनानुसार औरंगाबाद पुलिस, 205 कोबरा बटालियन, सी०आर०पी०एफ०, एस०टी०एफ० एवं एस०एस० बी० के संयुक्त टीम के द्वारा नक्सलियों के विरुद्ध अभियान चलाया गया जिसमें नक्सलियों एवं सुरक्षाबलों के बीच काफी देर तक मुठभेड़ हुआ था। सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख नक्सली पहाड़ एवं जंगल का फायदा उठाकर भाग निकलें मुठभेड़ उपरांत नक्सलियों के भागने की दिशा में सर्च आरंभ किया गया।

इस दौरान बन्धु बिगहा स्थित कोयल नहर पुल के पास इनलोगों द्वारा 205 कोबरा बटालियन के जवान अपूर्वा डेका को लैण्ड माइन्स विस्फोट कर उड़ा दिया गया, जिसमें वो शहीद हो गये एवं दो जवान अजीत कुमार एवं कनकन काकोरी बुरी तरह से घायल हो गये। घटनोपरांत घटना एवं मुठभेड़ स्थल से नक्सलियों द्वारा इस्तेमाल करने वाले बहुत सारा समान बरामद हुआ जिसे वहीं पर विनष्ट कर दिया गया। इस सम्बंध में देव थाना काण्ड सं0-33/16 दर्ज है।

  1. दिनांक 29.12.2018 की रात्रि में स्थानीय ग्रामीणों के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि देव थानान्तर्गत ग्राम सुदी बिगहा एवं देव गोदाम में माओवादियों द्वारा फायरिंग एवं आगजनी की घटना की जा रही है नक्सलियों द्वारा देव गोदाम पर सुनिल सिंह ग्राम सूदी बिगहा उनके 04 बस, 01 इको गाड़ी एवं 02 दूकान में आग लगा दिया गया एवं नरेन्द्र प्रसाद सिंह उर्फ नरेन्द्र सिंह ग्राम सूदी बिगहा का गोली मारकर उनके घर के दरवाजा पर हत्या कर दिया गया है एवं गहना जेवर, नगद रुपया एवं अन्य समान लूट लिया गया है।

सूचना प्राप्ति उपरांत औरंगाबाद पुलिस एवं सी०आर०पी०एफ० देव त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम सुदी बिगहा के लिए प्रस्थान कियें एवं नक्सलियों के विरुद्ध अभियान चलाया गया जिसमें नक्सलियों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग किया जा रहा था। पुलिस की जवाबी कार्रवाई से नक्सली भागने लगे जिसका सुरक्षा बलों के द्वारा पीछा किया गया। इस संबंध में देव थाना काण्ड सं0-155/18 दर्ज है। 3. दिनांक 01.01.2018 को तत्कालीन पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की मदनपुर थानान्तर्गत ग्राम पचरुखिया में भाकपा माओवादी नक्सलियों का जमावड़ा है।

आसूचनानुसार औरंगाबाद पुलिस 205 कोबरा बटालियन, सी०आर० पी०एफ०, एस०टी०एफ० एवं एस०एस०बी० के संयुक्त टीम के द्वारा नक्सलियों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। जिसमें नक्सलियों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग पुलिस बल को लक्ष्ति करते हुए किया गया। इसी क्रम 205 कोबरा बटालियन के जवान आशीष पात्रा को सिर गोली लगने से वे शहीद हो गये। घटनोपरांत घटना एवं मुठभेड़ स्थल से नक्सलियों द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले समान को बरामद किया गया, जिसे वहीं पर विनष्ट कर दिया गया। इस सम्बंध में मदनपुर काण्ड सं0-02/18 दर्ज है।

  1. दिनांक 18.07.2019 को सूचना प्राप्त हुआ कि भाकपा माओवादी नक्सलियों के द्वारा अम्बा थाना क्षेत्र में परता गांव के पास बढ़ाने नदी पर बन रहे पुल पर हमला कर पुल उड़ाने एवं वहां काम कर रहे मुंशी / मजदूरों को मारने एवं अपहरण करने की योजना है। सूचनोपरांत औरंगाबाद पुलिस के द्वारा नक्सलियों की घेराबंदी हेतु वरीय पदाधिकारीयों के नेतृत्व में टीम का गठन कर उक्त क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया गया जिसमें नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों पर अंधाधुन फायरिंग शुरू कर दिया गया। सुरक्षा बलों द्वारा जवाबी कार्रवाई में नक्सली पीछे हटने को मजबूर हो गये एवं वहां से बचकर भाग निकले। घटनास्थल से नक्सलियों द्वारा आने में उपयोग किया गया 03 मोटरसाईकिल एवं गोलियों का कुल 35 खोखा, जिसमें से 27 खोखा ए0के0 47 रायफल का एवं 08 एस0एल0आर0 रायफल का बरामद किया गया। इस संबंध में अम्बा थाना काण्ड सं0-68/19 दर्ज है।

उक्त दोनों हार्डकोर नक्सलियों से अन्य नक्सली काण्डों में संलिप्ता के संबंध में पुछताछ की जा रही है। दोनों नक्सली ने 01 एस0एल0आर0 रायफल मैगजीन के साथ, 53 राउण्ड गोली एवं 01 देशी कट्टा के साथ आत्मसमर्पण किया जिसकी विवरणी तैयार की जा रही है।झारखंड राज्य में भी इनके विरुद्ध काण्ड दर्ज होने की संभावना है। इस संबंध में जानकारी प्राप्ति हेतु अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।आत्मसमर्पण करने वाले हार्डकोर नक्सलियों का नाम / पता :- > गोरा यादव, पे० विजय यादव सा0-छानी, थाना-मदनपुर, जिला-औरंगाबाद है । ऊक्त नक्सली गोरा यादव पर देव थाना, ढिबरा थाना, मदनपुर थाना में कुल 13 मामले दर्ज है जबकि एक अन्य अभियुक्त पर मदनपुर में 3 मामले दर्ज है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed