औरंगाबाद:मेडिकल कॉलेज को लेकर संसद के उठाए गए सवालों का केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने दिया जवाब,जानें क्या कहा केन्द्रीय मंत्री ने
Magadh Express:-औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह के द्वारा 20.03.2023 को नियम 377 के तहत लोकसभा में ‘औरंगाबाद बिहार में एक नया मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की आवश्यकता के संबंध में उठाए गए मामले का संदर्भ में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं परिवार कल्याण व रसायन एवं उर्वरक डॉ.मनसुख मांडविया ने पत्र के माध्यम से सांसद को अवगत कराते हुए कहा कि मैंने स्वास्थ्य और परिवार मंत्रालय में मामले की जाँच कराई है और आपको अवगत कराना चाहुँगा कि सरकार “मौजूदा जिला/ रेफरल अस्पतालों से जूडे नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए एक केन्द्र प्रायोजित योजना (सीएसएस) का संचालन कर रही है जिसमें उत्तर पूर्वी और विशेष श्रेणी के राज्यों के लिए केन्द्र और राज्य सरकारों के बीच 90:10 के अनुपात में और अन्य के लिए 60:40 के अनुपात में निधि सहभागिता के साथ अल्प सेवित क्षेत्रों और आकांक्षी जिलों जहाँ कोई मौजूदा सरकारी या निजी मेडिकल कॉलेज नहीं है को प्राथमिकता दी जाती है।
योजना के तहत 157 मेडिकल कॉलेजों को तीन चरणों में मंजूरी दी गई है, जिसमें बिहार राज्य के 08 मेडिकल कॉलेज (चरण-1 में 03 चरण-II में 05) शामिल है।हालांकि इस योजना के तहत स्थापित किए जाने वाले सभी 157 नए मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी दे दी गई है तथापि यदि योजना को आगे और चरणों में विस्तारित किया जाता है तो योजना के लिए अपनाए गए मानदंडों के अनुसार आपके अनुरोध को उचित रूप से सुविवेचित किया जाएगा।