औरंगाबाद:देव पुलिस ने एक घर से 220 किलो फूला महुआ, 49 लीटर महुआ शराब के साथ एक धंधेबाज गणेश चौधरी को केताकी से किया गिरफ्तार
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के देव थाना पुलिस को शराब कारोबार से जुड़े मामले में बड़ी सफलता हांथ लगी है ।पुलिस ने केताकी गांव से शराब कारोबार को संचालित करने वाले एक बड़ा धंधेबाज गणेश चौधरी को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार गणेश चौधरी बहुत दिनो से शराब के कारोबार में संलग्न था और बहुत दिनो से पुलिस उसपर नजर रख रही थी , लेकिन हर बार वह बच जाया करता था ।वहीं देव थाना के पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए थाना क्षेत्र के केताकी गांव के एक घर से फूला हुआ महुआ और महुआ शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष मनोज पाण्डेय ने बताया की पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शराब के खिलाफ करवाई करते हुए थाना क्षेत्र के केताकी गांव के एक घर से प्लास्टिक के तीस तीस किलो छः बोरा में कुल 180 किलो,तीस किलो के हरे रंग के एक बोरे में 30 किलो,दस किलो के पीले रंग के एक बोरे में 10 किलो यानी कुल 220 किलो फूला हुआ महुआ,पंद्रह लीटर के पीले रंग के दो प्लास्टिक के डिब्बे से कुल 30 लीटर, नीले रंग के एक बाल्टी से 15 लीटर और हरे रंग के दो बोतल में दो चार लीटर महुआ शराब यानी कुल 49 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया है।इस मामले में शराब कारोबारी गणेश चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। जिसपर बिहार मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम 2018 के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है ।