औरंगाबाद : बून पब्लिक स्कूल अम्बा के छात्रों ने 10 वीं की परीक्षा में किया बेहतर प्रदर्शन , ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों की प्रतिभा को आगे ला रहा बून पब्लिक स्कूल -मयंक भूषण सिंह

औरंगाबाद जिले के अम्बा प्रखंड स्थित बून पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में बेहतर अंक के साथ सफलता का परचम लहराया है ।95.8 % अंक लाकर अंबा के हरदाता गांव का रहने वाला लड़का प्रिंस स्कूल टॉपर रहा।अम्बा बाजार में कंप्यूटर प्रिंटिंग प्रेस चलाने वाले रामपुकार प्रसाद का पुत्र 10वीं में 95.8 फीसदी अंक लाकर अब सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता है ।

इसके अलावा विद्यालय के कुल 41 छात्रों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उतीर्ण की है । बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों में आयुष 93.6 % , बादल 90%, 88.4%, अभिनव कुमार 88%, प्रियांशु 86.4%, हिमांशु कुमार सिंह 83.4, अंकित कुमार 82.8%, मनाली कुमारी 82.6%, एमडी जावेद 82.4%, प्रिया कुमारी 82%, रौशन कुमार 81%, गुड़िया कुमारी 80%अंक प्राप्त की। आयुष कुमार अंतरिक्ष यात्री (एस्ट्रोनामर )बनना चाहता है। बादल आईएएस अधिकारी बनकर देश का सेवा करना चाहता है।बच्चों ने सफलता का श्रेय शिक्षक तथा अपने माता पिता को देना चाहते हैं। 41 बच्चों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया है। इसकी जानकारी विद्यालय के सीईओ वीरेंद्र कुमार ने दी।उन्होने बताया की बून पब्लिक स्कूल के बच्चे निकट भविष्य में और बेहतर रिजल्ट देंगे।

ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों की प्रतिभा को आगे ला रहा बून पब्लिक स्कूल -मयंक भूषण सिंह

इस अवसर पर निदेशक मयंक भूषण सिंह ने उत्कृष्ट रिजल्ट के लिए बच्चों को बधाई दी तथा बताया की रिजल्ट अपेक्षित था। बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन कर समाज में बिद्यालय तथा अपने परिवार का मान बढ़ाया है।बच्चों ने अपने सफलता से सिद्ध कर दिया की ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में भी प्रतिभा छिपी है जिसे निखारने की जरुरत है और बून पब्लिक स्कूल ग्रामीण क्षेत्रो के बच्चो के प्रतिभा को निखारने के अनवरत प्रयासरत है और परिणाम भी सामने है ।
