औरंगाबाद:भगवान श्री सूर्य नारायण महायज्ञ में कार्य करने वाले सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को किया गया सम्मानित ,शक्ति मिश्रा ने कहा -हमारा सम्मान प्रथम पूज्यनीय देव श्री गणेश जी को और सेवा भाव से लगे एक एक कार्यकर्ताओं का सम्मान है
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के देव में भगवान श्री सूर्य नारायण महायज्ञ में श्रद्घालुओं तक व्यवस्थित भंडारा संचालन हेतू शक्ति मिश्रा फ़ाउंडेशन के संरक्षक शक्ति मिश्रा एवं श्री शिव श्रृंगार समिति के सदस्यों को देव पर्यटन विकास केन्द्र के द्वारा सम्मानित किया गया है।वही देव पर्यटन विकास केन्द्र के द्वारा सूर्य महायज्ञ में दोपहर के समय शर्बत एवं पानी वितरण हेतू शामिल सदस्यों को भी सम्मानित किया गया है।
इस सम्मान समारोह में शामिल शक्ति मिश्रा फाउंडेशन के संरक्षक शक्ति मिश्रा को देव पर्यटन विकास केन्द्र के अध्यक्ष श्री उदय सिंह ने देव सूर्य मन्दिर का मोमेंटो,रनधिर सिंह एवं सुनील प्रताप जीने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया है।श्री शिव श्रृँगार समिति के सदस्य डा़ संतोष भारती,तरुण कुमार एवं सौरभ सिंह को रवि आर्ट,शशी कुमार एवं रनधिर सिंह ने सम्मानित किया।वहीं देव पर्यटन विकास केन्द्र के सदस्य विनोद प्रसाद गुप्ता,एवं बिटू सिंह को देव पर्यटन विकास केन्द्र के अध्यक्ष उदय सिंह ने सम्मानित किया।यह कार्य क्रम देव सूर्य कुंड तालाब के कर्पूरी मंच पर किया गया।
विदीत हो की 10 मई से 20 मई तक देव पर्यटन विकास केंद्र के सहयोग एवं रामायण प्रचारक मंडली के द्वारा देव के सूर्य कुंड तालाब पर राम लीला का आयोजन किया गया है।शनीवार 13 मई को कार्यक्रम में शामिल सदस्यों में मनीष कुमार, बिट्टू कुमार विजय जी, शिवम कुमार, समाजसेवी नंदलाल मेहता,जितेन तिवारी ,पंचायत समिति सदस्य चंदन जी (केताकी), विनोद चौधरी,जवाहर चौधरी, उमाशंकर जी ,गुड्डू जी, विशाल चंद्रवंशी, कंचन देव जी, ध्रुव राय, दिलीप जी,सहित सभी को देव पर्यटन विकास केंद्र के द्वारा सम्मानित किया गया। इसके साथ ही सामाजिक व धार्मिक संस्था देव पर्यटन विकास केंद्र के सदस्यों के द्वारा संस्था के अध्यक्ष उदय सिंह को और कोषाध्यक्ष रणधीर चंद्रवंशी को भी सामूहिक रूप से सम्मानित किया गया।राम लीला सह सम्मान समारोह मेंं सैकड़ों श्रद्घालु लोग उपस्थित थें।
बात करते हुए शक्ति मिश्रा फाउंडेशन के संरक्षक सह युवा समाजसेवी शक्ति मिश्रा ने बताया कि हमारा यह सम्मान हमारा नही है बल्कि उन सभी लोगो का सम्मान है जिन्होंने इस महायज्ञ में भगवान का कार्य में अपना पूरा समय दिया है और महाभंडारा को सफल बनाया है । शक्ति मिश्रा ने कहा है कि यह महाभंडारा श्री गणेश जी के कारण सफल हुआ है ,इसका पूरा श्रेय प्रथम पूज्यनीय देव श्री गणेश जी को और सेवा भाव से लगे एक एक कार्यकर्ताओं का सम्मान है ।