औरंगाबाद:देव में सांसद ने चबूतरा निर्माण के लिए 5 लाख तथा सामुदायिक भवन के लिये 5. 70 लाख का अनुशंषा कर ग्रामीणों की मांग पूरा किया
Magadh Express:औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह के सांसद निधि से देव नगर पंचायत के महादलित टोला मल्लाहटोली में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर चबूतरा एवं सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर राजकीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक सुनील कुमार राम ने कार्यारम्भ कराया ।
पिछले वर्ष क्षेत्र भ्रमण के दौरान स्थानीय सांसद सुशील कुमार सिंह ने संत रैदास जयंती के अवसर पर ग्रामीणों को चबूतरा निर्माण कराने का आश्वासन दिया था , सांसद ने इस कार्य के लिये 5 लाख और सामुदायिक भवन के लिये 5. 70 लाख का अनुशंषा कर ग्रामीणों की मांग पूरा किया ।
उक्त दोनों कार्य पर 10 लाख 70 हजार रुपये खर्च किये जा रहे , निर्माण कार्य प्रारंभ होने से स्थानीय ग्रामीणों में सांसद महोदय के इस प्रकार के उपेक्षित समाज के लोगो के सामाजिक उत्थान के दृष्टि से किये गए कार्य और काफी हर्ष व्याप्त है । सांसद महोदय लगातार अपने क्षेत्र के सतत विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता साबित किया है ।
सामुदायिक भवन , सामुदायिक शौचालय और चबूतरा निर्माण कार्य से उक्त मुहल्ले के लोगो को शादी विवाह , एवं कई प्रकार के सांस्कृतिक गतिविधियों के आयोजन में सहायक बनेगा , देव में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर बन रहे चबूतरा , सामुदायिक भवन आने वाले दिनों में सामाजिक , सौहार्द की नयी मिशाल पेश करेगा और समाज जागरण का एक प्रखर केंद्र बनेगा ।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता सह भाजपा नेता आलोक कुमार सिंह , उदय कुमार राम , पप्पू कुमार पिंटल , रंजीत पासवान , रामसेवक राम , राजेन्द्र राम , सरयू सिंह चंद्रवंशी , राजू कुमार , मो. अखलाक अहमद , राकेश राम , धर्मेन्द्र कुमार राम , गुड्डू राम , छोटू कुमार , अरुण राम , शंकर राम , सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे ।