औरंगाबाद :मनरेगा कार्य में भारी अनियमितता,कहीं नाम बदलकर हो रहा कार्य तो कहीं फोटो खिंचवाकर किया जा रहा कोरम पूरा

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड के देवहरा पंचायत अंतर्गत घेजना व नगाईन गांव में मिट्टी भराई एवं पिंड से मिट्टी खुदाई को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखी जा रही है। ठीकेदारों द्वारा पंचायत में मनरेगा योजना के तहत रोजगार गारंटी योजना के तहत मिलने वाले काम एक भी स्थानीय मजदूर से नहीं करवा कर अन्य लोगो से काम करवाया जाता है तथा मजदूर को प्रलोभन देकर फ़ोटो खिंचवा कर कार्यालय भेज कर कोरम पूरा किया जा रहा है। एक ही दिन एक ही मजदूर से तीन स्थानों पर फ़ोटो खिंचवाकर कार्यालय भेजकर पदाधिकारी के आंख में धूल झोंकने का काम किया जा रहा है। देवहरा पंचायत के नगाइन गांव में सुरेन्द्र शर्मा के खेत से विजय शर्मा तक पिंड भराई कार्य में ठेकेदारों द्वारा फ़ोटो खिंचवाकर भेजा जाता है कि कार्य हो रहा है, पर धरातल पर कुछ अलग ही नजारा देखा गया।


दूसरा योजना उसी गांव निवासी गोबिंद मिश्रा के खेत से सुरेन्द्र शर्मा के खेत तक पिंड भराई कार्य में भी वही दृश्य देखा गया। तीसरा योजना घेजना गांव में परिखा पासवान के घर के पूर्व से उमेश पासवान के घर तक मिट्टी भराई का कार्य चल रहा है लेकिन यहां भी ग्रामीणों का आरोप है कि सिर्फ मजदूर का फोटो खिंचकर ठीकेदार चला जाता है। उसी गांव के बधार में पिंड भराई में नियम को ताक पर रखकर मिट्टी भराई का कार्य किया जा रहा है। सरकार के गाइडलाइंस की सारे आम धज्जियां उड़ाई जा रही है। जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार पिंड से करीब 5 फिट छोड़कर मिट्टी का उठवा करना है परंतु यहां पिंड को ही काटकर पिंड पर मिट्टी दी जा रही है। सबसे अहम बात की उक्त पंचायत में जारी मनरेगा के कार्यों में चयनित मजदूरों का फोटो बदल बदल कर उक्त चल रहे सभी मनरेगा कार्य योजना में डाला जाता है।
विदित हो कि पूर्व के के किए गए कार्य योजना का नाम बदलकर थोड़ा बहुत काम कर सिर्फ कोरम पूरा किया जा रहा है। ग्रामीण परिखा पासवान ने बताया कि पूर्व मुखिया मंजू देवी के समय में घेजना गांव के मुख्य पथ से रामाश्रय पासवान के घर से पूर्व आहर पिंड पर मिट्टी भराई वर्ष 2021-22 में किया गया था। उसी स्थल का नाम बदलकर काम किया जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार पंचायत में बिचौलिया के द्वारा लगातार पंचायत में कार्य करवाई जा रही है। जिसके चलते मनरेगा योजना में लापरवाही बरती जा रही है। इस मामले में कार्यक्रम पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि इस तरह की शिकायते मिली है। जांच कर करवाई की जाएगी।