औरंगाबाद :मध्य विद्यालय कुटुंबा में प्रोजेक्टर के माध्यम से स्मार्ट क्लास का संचालन,डिजिटल मोड में पढ़ने को लेकर बच्चे काफी उत्साहित हैं-प्रधानाध्यापक
मगध एक्सप्रेस ;-औरंगाबाद जिले के मध्य विद्यालय कुटुंबा में प्रोजेक्टर के माध्यम से स्मार्ट क्लास का संचालन किया जा रहा है। प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर प्रसाद साहू ने बताया कि बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना के द्वारा विद्यालय को दो प्रोजेक्टर सेट उपलब्ध कराया गया है । दो वर्ग कक्ष में एक- एक प्रोजेक्टर के साथ-साथ एक व्हाइट बोर्ड और एक ब्लैक बोर्ड लगाया गया है। वाई फाई के जरिए सिस्टम को कनेक्ट कर स्मार्ट क्लास का संचालन किया जा रहा है । इसके अंतर्गत यूट्यूब पर उपलब्ध पहली से आठवीं कक्षा तक की पाठ्य पुस्तकों को डिजिटल मोड में बच्चे पढ़ रहे हैं।
प्रधानाध्यापक ने बताया कि डिजिटल मोड में पढ़ने को लेकर बच्चे काफी उत्साहित हैं। बच्चे स्मार्ट क्लास के माध्यम से पढ़कर बहुत खुश हैं। इससे बच्चों को डिजिटल मोड में कुशल शिक्षकों का क्लास भी देखने- सुनने का अवसर मिल रहा है। इससे बच्चों की अवधारणा और स्पष्ट हो रही है।