औरंगाबाद : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अज्ञात व्यक्ति की मौत ,पहचान के लिए नगर थाना में 72 घंटे तक रखा जाएगा शव
औरंगाबाद में अज्ञात वाहन के टक्कर से एक अधेड़ की मौत हो गई । घटना औरंगाबाद जिले के नगर थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौक के समीप की है जहाँ मंगलवार की सुबह एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हुए एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है । पुलिस मृत व्यक्ति की पहचान करने का प्रयास कर रही है ।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार अज्ञात घायल व्यक्ति को NHAI का एंबुलेंस इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया । जहाँ चिकित्सकों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। एंबुलेंस चालक विजय कुमार ने बताया कि जिस वक्त युवक को घायल अवस्था में उठाया गया था। उस वक्त उसकी सांसे हल्की-हल्की चल रही थी। लेकिन अस्पताल पहुंचते-पहुंचते उसने दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम कराकर 72 घंटे के लिए पहचान हेतु रखा है। थानाध्यक्ष सतीश बिहारी शरण ने बताया कि यदि 72 घंटे के अंदर शव की पहचान हो जाती है तो शव उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा और यदि पहचान नहीं हो पाई तो शव का अंतिम संस्कार सरकारी प्रावधान के तहत करा दिया जाएगा।