औरंगाबाद :सांसद के अनुशंसा पर विशेष केन्द्रीय सहायता योजना के अंतर्गत लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न प्रखंड के गाँवो में नए योजनाओं का चयन
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद लोकसभा से बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह के अनुशंसा पर विशेष केन्द्रीय सहायता योजना के अंतर्गत लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न प्रखंड के गाँवो में नए योजनाओं का चयन किया गया। इस योजना के चयनित होने से गाँव में मूलभूत सुविधाएं जैसे सड़क,बिजली,पानी,स्वास्थ्य,शिक्षा आदि के क्षेत्रों में निर्माण होगा।जैसे गुरारू प्रखंड में अहियापुर पथ शंकर बिगहा होते हुए पथ का निर्माण, इमामगंज में विराज पंचायत के ग्राम भट्ट बिगहा में प्राथमिक विद्यालय के भवन एवं इमामगंज पंचायत के लब्जी नदी पर उत्क्रमित उच्च विद्यालय बहेरा के सामने लब्जी नदी पर पुल का निर्माण,बांके बाजार में लटुआ पंचायत के ग्राम दीघासीत घोड़हा पइन पर पुलिया का निर्माण, एवं बांके बाजार पंचायत सैफगंज मड़ावर दोमुहान रोडीडीह के पास चैकडैम का निर्माण,एन.एच-69 (शेरघाटी इमामगंज पथ)से बांके बाजार प्रखंड अंचल कार्यालय तक पथ एवं नाला का निर्माण,टिकारी प्रखंड के ग्राम पूरा में नाला पर पुलिया का निर्माण,टिकारी में संडा पंचायत के ग्राम बदमा में सेनाने नदी पर पुल का निर्माण,टिकारी में पंचायत छईवा के ग्राम मुसी में मोरहर नदी पर छलका का निर्माण,यह सभी योजनाएँ चयनित हो चुकी है और जल्द ही कार्य का शुरुआत किया जाएगा।
इसके अलावे गुरुआ बाजार में बस स्टैंड चापाकल के बगल में सियाराम कुमार के दुकान से पश्चिम स्ट्रीट लाइट,डोभी टोली के पास डॉ.जनक भारती के पश्चिम बरतला मोड़ के पास,शिव मंदिर के बीच बाजार के पास,सगाही बाजार के हाई स्कूल सगाही बैंक ऑफ इंडिया के सामने भरौंदा बाजार चौक के पास,भूरहा (दुब्बा) में भूरहा धाम पर,नगवा के गौडीहा बाजार,उसवा के सुधा दुग्ध समिति के पास बाजार में स्ट्रीट लाइट लगाया जाएगा एवं गुरुआ के गुरुआ सूर्य मंदिर तालाब का सौंदर्यीकरण,ग्राम दुब्बा में भूरहा नदी पर छठ घाट का सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा।यह सभी योजनाएं चयनित की प्रक्रिया में है और बहुत जल्द चयनित होकर कार्य का शुरुआत होगा।इन सभी योजनाओं का चयन होने से भाजपा कार्यकर्ता,समाजसेवी,ग्रामीण एवं लोकसभा क्षेत्रवासियों ने सांसद के प्रति धन्यवाद एवं आभार प्रकट करते हुए हर्ष ब्यक्त किया है।सांसद हमेशा अपने क्षेत्र में विकास के लिए प्रयासरत रहते है।