औरंगाबाद :सांसद के प्रयास से ट्रेन न० 14261/62 लखनऊ-गया-एकात्माता एक्सप्रेस का विस्तार गया जंक्शन तक,औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में तीन स्टेशन अनुग्रह नारायण रोड,रफीगंज एवं गुरारू पर होगी ठहराव

0
सांसद

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद के बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह के माँग पर लखनऊ से लेकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक चलने वाली ट्रेन न० 14261/62 लखनऊ-गया-एकात्माता एक्सप्रेस का विस्तार गया जंक्शन तक किया गया। इस ट्रेन को सांसद ने लोकसभा क्षेत्र के अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।सांसद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद एवं आभार प्रकट करते हुए संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रेल मंत्री जिस तरह से रेल के विकास के लिए चिंतित रहते उसका उदाहरण और काम स्पष्ट रूप से सामने दिख रहा है।अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में तीन स्टेशन अनुग्रह नारायण रोड,रफीगंज एवं गुरारू का चयन किया गया है इन सभी स्टेशनों का समुचित विकास होगा।अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन मेरे संसदीय क्षेत्र एवं जिला मुख्यालय का यह प्रमुख स्टेशन है।इस स्टेशन का समुचित विकास करना मेरा पहला प्राथमिकता है।

इस ट्रेन के ठहराव होने से बिहार के बेहद प्राचीन शहर ज्ञान व मोक्ष की भूमि गया एवं भगवान भाष्कर की पावन भूमि देव औरंगाबाद से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ तक की यात्रा सुगम होगी।मैं हमेशा अपने जिले एवं लोकसभा क्षेत्र के विकास चाहे वह उत्तर कोयल नहर,बिजली रेल,सड़क,मेडिकल कॉलेज,शिक्षा एवं हर क्षेत्र में विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहता हुँ।जिलेवासियों ने सांसद द्वारा कराए गए ट्रेन ठहराव पर हर्ष व्यक्त किया है।इस मौके पर बिहार भाजपा वरीय नेता सुनील सिंह,ए.डी.आर.एम दिलीप कुमार,स्टेशन मास्टर अरबिन्द सिंह,देव के पूर्व उप प्रमुख मनीष पाठक,समाजसेवी रवि सिंह,जिला महामंत्री मुकेश सिंह,जम्होर पंचायत के मुखिया प्रदीप सिंह,पूर्व मुखिया भाजपा नेता सुरेन्द्र गुप्ता,मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र गुप्ता,पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय गुप्ता,उप प्रमुख ओबरा मनीष सिंह, पूर्व जिला मंत्री चन्द्रावती देवी,पंचायत समिति सदस्य उमा देवी,दुर्गा प्रसाद,मुखिया प्रतिनिधि प्रफुल्ल सिंह,पंचायत समिति सदस्य अनिल अग्रवाल,तारा सिंह,युवा मोर्चा अध्यक्ष अभिषेक सिंह वसु,नागेन्द्र सिंह,भीम सिंह,आशुतोष सिंह मोनू,काली कुमार,राजू वर्मा,अयोध्या साव,राजू पांडेय,मनोज कुमार,भाजपा नेता संजीव पाठक,बलराम सिंह,पिन्टु कुमार,नाथुन मेहता,अशोक प्रसाद,उपेन्द्र सिंह,आकाश कुमार भाजपा कार्यकर्ता एवं समाजसेवी,बुद्धिजीवी लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed