औरंगाबाद :भोजपुरी गायक के रूप में प्रवीण सिंह एवं रवि ठाकुर संगीत से बना रहे हैं पहचान
Magadh Express :-मन में कुछ पाने की ललक और इच्छाशक्ति मजबूत हो तो मुश्किलों भी डर कर आसान हो जाता है सफर में बधाया कितनी भी आए पर इंसान को एक न एक दिन मंजिल तक व्यक्ति को पहुंचा ही देता है हमारे देश के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी होती है पर वक्त पर सही राह दिखाने वाले चलाने वाले लोग मिल जाएं तो ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी आगे चलकर जरूर बेहतर मुकाम हासिल कर सकते हैं इसके साथ ही वे अपने क्षेत्र के साथ साथ देश का जिला का नाम रोशन करते हैं .
ऐसे ही एक औरंगाबाद के टी सीरीज भोजपुरी गायक प्रवीण सिंह जो मूल रूप से औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड क्षेत्र के कटैया गांव के निवासी हैं. आज गायकी के क्षेत्र से देश के कोने कोने में नाम जाना जाता है .मुंबई में अपना सिक्का जमा रहे हैं और अपने गीत और संगीत के माध्यम से लोगों को मनका विभोर कर रहे हैं .वही नहीं औरंगाबाद के एक स्टूडियो जोकि त्रिकाल स्टूडियो के नाम से जाना जाता है जिसका म्यूजिक डायरेक्टर रवि ठाकुर अपने संगीत देने का कार्य कर रहे हैं साथ ही उनके लिखे गाने ने भी कई गायकों गाया हैं .
उन्होंने ऐसे कई महोत्सव जैसे पवन सिंह खेसारी लाल यादव एवं अन्य मंच पर संगीत देने का कार्य भी किया है रवि ठाकुर है कि बचपन से ही संगीत के प्रति उनका लगाव था संगीत के प्रति रुचि का ही दिन है कि उन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई के साथ-साथ चंडीगढ़ स्थित प्राचीन कला से भारतीय शास्त्रीय संगीत में भास्कर की पढ़ाई पूरी की है साथ में यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन से वेस्टर्न म्यूजिक प्रशिक्षण प्राप्त की है डिग्री जिसे वह सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले पहले यूपी का व्यक्ति हैं