बिहार : ढाई साल की एंजिल को कुत्तों ने नोंचा ,हुई मौत
Magadh Express : बिहार के मुजफ्फरपुर में नगर निगम की लापरवाही की भेंट चढ़ गई एक मासूम बच्ची ।मुजफ्फरपुर जिला के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के शिव शंकर पथ के गली निवासी अनिल कुमार महतो की ढाई साल की मासूम को कुत्तों ने मां के गोद से छीन गंभीर रूप में जख्मी कर दिया , जिसने इलाज के क्रम में अपना दम तोड़ दिया है।यह घटना मिठनपुरा थाना क्षेत्र के शिव शंकर पद गली का बताया जा रहा है। इस घटना के बाद पूरे मोहल्ले में सन्नाटा फैल गया और ये घटना दिनदहाड़े दोपहर की बताई जा रही है ।जहां पर आवारा कुत्तों ने अपना शिकार एक मासूम बच्चे को बना डाला घटना के बाद घर में कोहराम और मातम छा गया है।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में निगम प्रशासन के खिलाफ नाराजगी व्याप्त है तो वही पर स्थानीय निवासी मोहम्मद नौशाद ने बताया कि अगर समय रहते रहते नगर निगम प्रशासन सजग होती तो शायद मासूम बच्चे की जान नहीं जाती और तो और वही नगर निगम प्रशासन के द्वारा लगातार आवारा पशुओं और आवारा कुत्तों को धरपकड़ कार्यवाई और अभियान भी अब महज खोखला साबित हो गए और ये ताजा मामला मुजफ्फरपुर का है। जहां मासूम बच्ची एंजेल को कुत्तों ने नोच कर घायल कर दिया,जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई ।घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मासूम अपनी मां के साथ पास के बाजार में सामान खरीदने को गई थी तभी कुत्तों ने हमला बोल दिया और मां की गोद से मासूम थी उसे गंभीर रूप में जख्मी कर दिया है।इस घटना के बाद से नगर निगम मुजफ्फरपुर प्रशासन के कार्यवाही पर एक बार फिर से सवाल खड़े हुए हैं ।