औरंगाबाद :जाति आधारित जनगणना के लिए दिया गया प्रशिक्षण
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड मुख्यालय के बहुद्देशीय सभागार भवन में जाति आधारित गणना के द्वितीय चरण को लेकर प्रगणक और पर्यवेक्षक को प्रशिक्षण दिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानन्द कुमार सिंह ने बताया कि जातीय गणना को लेकर प्रखंड क्षेत्र के बसडीहा,ठेंगो,तोल के पर्यवेक्षक को प्रशिक्षण दिया गया है।
पर्यवेक्षक और प्रगणक डोर टू डोर जाकर 17 प्रकार के कॉलम वाले फार्म भरेंगे। उन्होंने कहा कि जाति आधारित गणना का द्वितीय चरण प्रारंभ होने वाला है। इसी को लेकर द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दिया गया है। द्वितीय चरणों में गणना में प्रगणक को जाति एवं आर्थिक 17 बिंदुओं की सूची पर पारिवारिक गणना करना है। गणना सूची को ऐप के माध्यम से अपलोड करने की जानकारी दी गई।
साथ ही प्रशिक्षण के दौरान सभी पर्यवेक्षक को प्रपत्र ऑनलाइन भरने के बारे में बताया गया।यह गणना 15 अप्रैल से 15 मई तक में पूरा कर लेना है। कार्यपालक सहायक रणजीत कुमार ने ऑन लाइन प्रशिक्षण दिया साथ में,नंद कुमार,नवाज,कमलेश कुमार द्वारा मोबाइल ऐप के द्वारा सर्वे करने को बताया।प्रशिक्षण देने वाले शिक्षक महेंद्र मोची,राजेश कुमार,रोहित कुमार,रंजीत कुमार,मुकेश कुमार,सुनील कुमार, ने प्रशिक्षण दिया।प्रशिक्षण में उपस्थित शिक्षक धनंजय कुमार सिंह, संजीव कुमार,आनंद कुमार,मनीष कुमार,रमेश कुमार,श्याम सुन्दर पाठक लोगो को गणना के बारे में सभी को बताया।