औरंगाबाद :नियोजित शिक्षकों ने नियमावली के प्रती जलाकर किया विरोध प्रदर्शन
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड मुख्यालय के समक्ष नियोजित शिक्षकों ने बिहार सरकार द्वारा दिनांक 10/04/2023 नवनिर्मित शिक्षक बहाली नियमावली के विरुद्ध शिक्षकों के द्वारा नियमावली के प्रति जलाकर आक्रोश जताई गई ।प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू के आह्वान पर प्रखंड मुख्यालय पर शिक्षकों के द्वारा नियमावली के प्रति जलाकर विरोध प्रदर्शन की गई । प्रदेश सचिव धनंजय कुमार सिंह एवं प्रखंड अध्यक्ष सह जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि नवनिर्मित शिक्षक बहाली नियमावली 2023 में पूर्व से नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी की दर्जा दिए जाने से उपेक्षित किया गया ,जबकि सरकार से पूर्व में वार्ता के दौरान कर्मी के दर्जा दिए जाने हेतु बात कही गई थी ।शिक्षकों ने समग्र रूप से कहां की यदि ससमय सरकार हम नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी के रूप में सामंजन नहीं करती है तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा ।
वहीं विरोध प्रदर्शन कर रहे सभी शिक्षकों ने एक सुर में कहा कि अगर सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करती है तो हम लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा जब तक सरकार तक हमारी बात नहीं पहुंच जाती है और सरकार की नींद नहीं खुलती है। तब तक हम लोग विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे। नई नियमावली 2023 आने पर पूर्व से नियोजित शिक्षकों के सेवा को समायोजन नहीं किया जाना राज्य सरकार की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है, जो शिक्षकों के साथ विश्वासघात है। सरकार के ऐसे मंसूबे को संघ कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। शिक्षकों की हक की लड़ाई मजबूती से लड़ी जाएगी। महागठबंधन सरकार को इसकी खामियाजा भी भुगतना पड़ेगा।
इस दौरान सुधीर कुमार सिंह, मनीष कुमार, संजीव कुमार ,धर्मेंद्र कुमार सिंह, धीरेंद्र कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, उमाशंकर सिंह ,उपेंद्र यादव, गायत्री कुमारी ,सुनीता कुमारी, बबीता कुमारी, शोभा कुमारी, किरण कुमारी,शत्रुघ्न पांडे, सुनील पांडे ,सुमन कुमारी ,आनंद कुमार ,संजीव कुमार सिंह, धनजय पांडे ,अरविंद कुमार तिवारी ,भारत भूषण ,श्रीकांत कुमार ,केदार सिंह,पवन सिंह, आशीष कुमार सिंह ,शिवानंद सिंह, रमेश कुमार ,विकास कुमार सिंह ,राजू गुप्ता ,अभिषेक नारायण, प्रशांत कुमार पांडे, श्याम सुंदर पाठक, अरविंद कुमार ,अनूप विश्वकर्मा, विद्याभूषण ओझा ,मुन्ना कुमार, पंकज मिश्रा ,धीरेंद्र कुमार, सिद्धेश्वर भगत, शैलेंद्र पाठक, पवन कुमार, रामाशंकर सिंह आदि सैकड़ों शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे।