औरंगाबाद :गोह में पीएनबी बैंक और दुकानों के सामने भर रहा नाली का पानी, नागरिको को हाे रही परेशानी
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के गोह बाजार के मुख्य चौक पर पीएनबी बैंक के सामने बनी नाली के न बनने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही है जिसके कारण दुकानदारों एवम राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ रही। यहां बनी नाली का गंदा पानी दुकानों के सामने भर रहा है। जिससे दुकानदाराें को परेशानी हो रही है। साथ ही ग्राहक भी दुकान पर आना पसंद नहीं कर रहे हैं।पीएनबी बैंक के सामने बनी नाली का गंदा पानी यहां स्थित दुकानों के सामने भर जाता है। नाली जाम होने से यह स्थिति बन रही है। जिससे नाली का गंदा पानी दुकानों के सामने भर रहा है।
स्थानीय लोगों ने बतलाया कि एनएच के साथ साथ नाली का भी निर्माण किया जाना था, मगर ठेकदार के द्वारा नाली का निर्माण नहीं किया गया ,जिसके कारण अब बहुत ही स्थिति खराब हो गई है। दुकानदारो ने ये भी आरोप लगाया है की स्थानीय प्रतिनिधि के लोगों के द्वारा सोशल मीडिया पर नाली के सफ़ाई को लेकर झूठ का फोटो सेशन किया जा रहा है। मगर जो सच्चाई है वो इसके विपरित है।लोगों ने स्थानीय प्रतिनिधि एवम प्रशासन से जल्द ही नाली के निर्माण एवम सफ़ाई की मांग की है।