गया:पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तरबूज लदा पिकअप भान से विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद

0
GridArt_20230404_113023718

Magadh Express:-वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देशन में गया पुलिस के द्वारा जिला में अवैध शराब के सेवन, निर्माण, बिक्री, भंडारण, परिवहन तथा इस कारोबार में संलिप्त तस्करों / माफियाओं के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष छापामारी अभियान लगातार चालाया जा रहा है, इसी क्रम में फतेहपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि ग्राम ढिवर से दक्षिण चिमनी के पास कच्ची सड़क के रास्ते से भारी मात्रा में विदेशी शराब का परिवहन किया जा रहा है। इस सूचना से वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए थाना स्तर पर तत्क्षण एक छापामारी दल का गठन किया गया।

प्राप्त सूचना का सत्यापन एवं अग्रतर कार्रवाई के क्रम में छापामारी दल जब फतेहपुर थाना अन्तर्गत ढिवर से दक्षिण चिमनी के पास कच्ची सड़क पर पहुची तो वहाँ लावारिस हालत में एक पिकअप भान खड़ी पाई गई जिसमें तरबुज लदा था। पुलिस बल के द्वारा गाड़ी को विधिवत चेक किया गया तो पाया गया कि पिकअप में तरबुज के नीचे विदेशी शराब लदा हुआ है। घटना स्थल से एक पिकअप जिसपर पंजीयन सं0-BR28G-4587 अंकित है, 47 कार्टुन विदेशी शराब जिसकी कुल मात्रा 420.12 लीटर है, के साथ बरामद किया गया है। इस संबंध में फतेहपुर थाना कांड संख्या 252 /2023, दिनांक 03.04.2023 धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम विरूद्ध दर्ज कर अग्रिम कारवाई की जा रही है। कांड में सलिप्त अभियुक्तों की शीघ्र ही गिरफ्तारी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed