गया :सोहैल थाना क्षेत्र में रात्रि के समय घर में घुस कर मारपीट करने तथा भय पैदा करने हेतु गोली चलाने का आरोपी झारखंड निवासी गिरफ्तार,बांके बाजार पुलिस ने अपहृता को किया बरामद
Magadh Express:गया जिले में 2 अप्रैल को वादी युगेश्वर सिंह, पिता प्रमेश्वर सिंह, ग्राम. पकल घसा (पिराज), थाना सोहैल, जिला गया द्वारा इनके घर में रात्रि के दौरान कुछ अपराधकर्मियों के घुस जाने तथा गाली गलौज, मारपीट एवं शोर शराबा करने तथा भय पैदा करने के उद्देश्य से गोली चलाने की सूचना सोहैल थाना को दिया गया।
सोहैल थाना द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुँचकर कांड में संलिप्त एक अपराधकर्मी योगेन्द्र गंझू, पे० आशो गंझू, सा०-टिकरीग्राम, थाना-कुन्दा, जिला-चतरा (झारखंड) को हिरासत में लिया गया। इस संबंध में वादी के लिखित आवेदन पर सोहैल थाना कांड सं 17/23, दिनांक 02.04.2023, धारा.-341/323/380/354/448/504/एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। कांड में संलिप्त अन्य अपराकर्मियों की गिरफतारी हेतु छापामारी की जा रही है।
बॉकेबाजार थाना कांड संख्या 33/23 की अपहृता को किया गया बरामद
दिनांक 05.02.2023 को वादिनी द्वारा बॉकेबाजार थाना में एक लिखित आवेदन दिया गया कि इनकी नाबालिग पुत्री को इनके गाँव के ही रहने वाले गुड्डू कुमार, पिता- रामू भुईयाँ दिनांक 15.01.2023 को जबरदस्ती उसके घर से कहीं अज्ञात ठिकाना पर लेकर चला गया है, जो लौट कर अभी तक घर नहीं आई है।
इस संबंध में बॉकेबाजार, थाना कांड संख्या – 33/23, दिनांक 05.02.2023, धारा-366 (ए)/34 भा0द0वि दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के क्रम में बॉकेबाजार थाना के द्वारा कांड के मुख्य आरोपी गुड्डू कुमार, पे०. रामु भुईया, सा० कुन्डील जिला गया को गिरफ्तार तथा कांड की अपहृता को बरामद कर लिया गया है। इस सबंध में अपहृता का माननीय न्यायालय में बयान तथा अन्य संबंधित अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।