औरंगाबाद:कोबरा 205 बटालियन ने पूरे भारत मे लहराया परचम,लगातार दूसरे साल बनी सर्वश्रेष्ठ कोबरा बटालियन,केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कमांडेंट श्री कैलाश को प्रदान की सर्वश्रेष्ठ कोबरा बटालियन की ट्रॉफी

0

संजीव कुमार-

Magadh Express:-अपने अप्रतिम शौर्य,त्याग,बलिदान एयर समर्पण के लिए मशहूर कोबरा -205 बटालियन को देश के गृह मंत्री अमित शाह ने सीआरपीएफ के 84वीं वर्षगांठ पर छतीसगढ़ के जगदलपुर मे आयोजित स्थापना दिवस परेड के दौरान बटालियन के कमांडेंट श्री कैलाश को सर्वश्रेष्ठ कोबरा बटालियन की ट्रॉफी प्रदान की।। इस क्रम में यह उल्लेखनीय है कि 2009 में अपनी स्थापना के बाद से 205 कोबरा ने सभी कोबरा बटालियनों के बीच अपनी एक ख़ास जगह बनाते हुए सर्वाधिक छः बार और इस वर्ष लगातार दूसरी बार सर्वश्रेष्ठ कोबरा बटालियन की ट्रॉफी अपने नाम की है।

पिछले वर्ष भी माननीय गृह मंत्री ने जम्मू में आयोजित
सीआरपीएफ़ दिवस परेड के दौरान कमांडेंट कैलाश को सर्वश्रेष्ठ कोबरा बटालियन की ट्रॉफी प्रदान की थी। इस दौरान बिहार के गया-औरंगाबाद के सीमावर्ती इलाक़े के चकरबंधा जंगलों में काफ़ी मज़बूत स्थिति में बैठे नक्सलियों का क़िला ध्वस्त करने के क्रम में इस बटालियन के शूरवीर कमांडोज़ ने एक कीर्ति चक्र,तीन शौर्यचक्र तथा अनगिनत वीरता पुरस्कार जीत कर इस बटालियन का तथा केंद्रीय रिज़र्वपुलिस बल का मान बढ़ाया है।सिर्फ़ यही नहीं,राष्ट्र सेवा में समर्पित इन रणबाँकुरों ने न सिर्फ़ चकरबंधा का मज़बूत क़िला ढहाया,बल्कि बिहार झारखंड की सीमा पर मौजूद चतरा, पलामू, हज़ारीबाग़ जैसे ज़िलों में भी सतत अभियान चलाकर नक्सल
गतिविधियों पर अंकुश लगाया और वर्ष 2022 के दौरान झारखंड में चलाये गये विशेष अभियानों के दौरान बूढ़ा पहाड से नक्सल आतंक का सदा-सदा के लिए ख़ात्मा करने में अपनी अग्रणी भूमिका निभायी।

इन अग्रणी परिचालनिक भूमिकाओं से इतर इस बटालियन ने अपने आस पास के ग्रामीणों के सर्वांगीण विकास हेतु भी समय समय पर
चिकित्सा शिविर, शैक्षणिक कार्यशाला,खेल-कूद तथा विभिन्न सामाजिक और स्वास्थ्य गतिविधियों पर जागरूकता अभियान चला कर लोगों को विकास की धारा से जोड़े रखने का कार्य किया है। इस क्रम में कमांडेंट श्री कै लाश ने
बटालियन को छठी बार सर्वश्रेष्ठ कोबरा बटालियन की ट्रॉफी मिलने पर ख़ुशी ज़ाहिर की और इसका श्रेय बटालियन के सभी जवानों और अधिकारियों को दिया। उन्होंने बताया कि,सभी के समेकित प्रयास,त्याग और अथक परिश्रम का ही नतीजा है कि,आज चकरबंधा नक्सल आतंक से उबर पाया है और इस ट्रॉफी से पूरी बटालियन के मनोबल में कई गुना वृद्धि होगी।

उन्होंने ज़िला प्रशासन और पुलिस बल को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि, बटालियन भविष्य में भी राष्ट्र सेवा में सभी के साथ इसी सामंजस्य और तालमेल के साथ कर्तव्य पथ पर अग्रसर रहेगी।
ज्ञातव्य है कि,औरंगाबाद-गया सीमा के चकरबंधा जंगलों में नक्सलियों का ख़ौफ़ कुछ इस तरह पसरा हुआ था कि कोई भी वहाँ पहुँच पाने की हिम्मत नहीं जुटा पाता था, परंतुवर्ष 2022 के जनवरी माह से लगातार विशेष अभियान चलाकर 205 कोबरा के अधिकारियों और जवानों ने कमांडेंट कैलाश के प्रेरणादायी नेतृत्व में इस पूरे इलाक़े के दुर्गम और बीहड़ जंगलों को न सिर्फ़ नक्सलियों के आतंक से सदा के लिये मुक्त किया, बल्कि आज़ादी के 75 वर्षों के बाद अपने भागीरथी प्रयास से पचरूखिया और लंगूराही जैसे गाँवों में बिजली और सड़क पहुँचाने का मार्ग भी प्रशस्त किया।

205 कोबरा के द्वारा चलाये गये इन विशेष अभियानों के दबाव में नक्सलियों की समस्त गतिविधियाँ छिन्न- भिन्न हो गयीं और कई दुर्दांत नक्सलियों ने प्राण जाने के भय से बीते वर्ष आत्मसमर्पण कर दिया। सिर्फ़ यही नहीं,
नक्सलियों ने पूरा जंगल बारूदी सुरंगों से पाट दिया था जिसकी चपेट में आये दिन निर्दोष ग्रामीण और निरीह वन्य जीव आया ज़ाया करते थे। ऐसी प्राणघातक परिस्थितियों के मध्य 205 कोबरा के जाँबाज़ पूरे वर्ष इन इलाक़ों में बिछी बारूदी सुरंगों को साफ़ करते रहे और इस दौरान कर्तव्यपथ पर निरंतर आगे बढ़ते हुए उन्होंने हज़ारों बारूदी सुरंगों को ध्वस्त
कर इलाक़े को एक बार फिर सुरक्षित एवं मनुष्य तथा वन्य प्राणियों के प्रवास के अनुकूल बनाया।

आज 205 कोबरा के बलिदान और अथक परिश्रम से ही यह संभव हो पाया है कि, वर्ष 2022 में पहली बार पचरूखिया गाँव में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा अपनी पूरी शान से लहराया और आज इन गावों के ग्रामीण आज़ादी के सही मायने समझ पा रहे हैं और वास्तव में खुली हवा में बिना किसी डर के साँस ले पा रहे हैं तथा अपनी आजीविका चला रहे हैं।वर्ष 2009 में लाल आतंक से राष्ट्र को मुक्ति दिलाने के लिए 10 कोबरा बटालियनों का गठन किया गया था जिनकी तैनाती बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल तथा छत्तीसगढ़ के दुर्दांत नक्सल इलाक़ों में की गई थी। कोबरा बटालियन के जवान जंगल और गुरिल्ला युद्धकला में प्रवीण और कुशल हैं और लंबे एवं चुनौतीपूर्ण अभियानों के निष्पादन में इन्हे महारत हासिल है। देश के बेहतरीन कमांडो दस्ते में शुमार किए जाने वाले इन जवानों की योग्यता का लोहा पूरी दुनिया मानती है।

इस क्रम में 205 कोबरा को बिहार राज्य को नक्सलवाद से मुक्त करने हेतु नक्सलियों के सबसे मज़बूत और प्रभावशाली ज़िलों गया और औरंगाबाद में तैनात किया गया था जहां निरंतर परिचालनिक अभियान चला कर इस बटालियन के वीरों ने नक्सलियों को उनके घुटने पर ला दिया। इस क्रम में इस बटालियन के बहादुर जवानों ने मातृभूमि की सेवा में अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिये। अपने इन्ही अभूतपूर्व योगदानों के कारण इस बटालियन को वर्ष 2015, 2016, 2017, 2019, 2021 और अब 2022 मेंसर्वश्रेष्ठ कोबरा बटालियन का सम्मान दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *