औरंगाबाद:लगातार तेरह वर्षों से रियासत घटराईन के ग्रामीण देव मे निःशुल्क शिविर लगाकर कर रहे हैँ छठ व्रतियों की सेवा

संजीव कुमार – लगातार तेरह वर्षों से रियासत घटराईन के ग्रामीण देव मे निःशुल्क शिविर लगाकर कर रहे हैँ छठ व्रतियों की सेवा-छठ व्रत सूर्य उपासना का महापर्व है।लोक आस्था से जुड़े इस महापर्व को बिहार,झारखंड,उतरप्रदेश पश्चिम बंगाल के साथ साथ अन्य राज्यों मे धूमधाम से मनाया जाता है।यह पर्व पवित्रता के रूप मे विश्व विख्यात है।इस पर्व मे जहाँ लोग पवित्रता की प्रमुखता देते हैँ तो वहीं छठ व्रतियों के सेवा मे समर्पित भी रहते हैँ।


कुछ ऐसा ही एक सराहनीय समर्पण मदनपुर प्रखंड के रियासत घटराईन गाँव के ग्रामीणों के द्वारा देखने को मिलता है।रियासत घटराईन के ग्रामीण धार्मिक एकजुटता और समर्पण का मिशाल पेश करते हुए लगातार तेरह वर्षों से देव मे भवानीपुर गेट के समीप चैती छठ मे निःशुल्क शिविर लगाकर छठ व्रतियों की सेवा मे अग्रसर हैँ।इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा छठ व्रतियों के लिए पानी,सरबत,फल नारियल,बतासा आदि की व्यवस्था की जाती है और छठ व्रतियों के बिच वितरण किया जाता है।



इस वर्ष भी रियासत घटराईन ग्रामीणों के द्वारा दिग्विजय सिंह और संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व मे भावनीपुर गेट के पास निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया।इस दौरान दिग्विजय सिंह एवं संतोष कुमार सिंह ने बताया कि, छठ व्रत भारत का एक पवित्र और महत्वपूर्ण पर्व है।इस पर्व मे भगवान भाष्कर की पूजा अर्चना की जाती है।छठ व्रती निर्जला उपवास रखकर अपने संतान सुख और परिवार की समृद्धि के लिए सूर्य की उपासना करते हैँ।ऐसे मे उनका सेवा करना हम मानव के लिए सुखद अनुभूति होती है।वेलोग चैती छठ मे बिगत तेरह वर्षों से निःशुल्क शिविर का आयोजन करते आ रहे हैँ।इस शिविर से जहाँ उन्हे दूसरों की सेवा करने मे सुखमय जीवन का आनंद मिलता है तो वहीं वेलोग इसे भगवान भाष्कर का प्रसाद भी मानते हैँ।


छठ के दिनों मे बहुत ऐसे व्रती होते हैँ जो बेहद ही निर्धन होते हैँ।लेकिन भगवान भाष्कर के प्रति सच्ची भक्ति और समर्पण उन्हे यहाँ तक खींच लाती है ताकि, उनके कृपा से उनका कल्याण हो सके।इस दिशा मे रियासत घटराईन गाँव के ग्रामीण गरीबों की सेवा का कर अपना धर्म निभाते हैँ।और यह निःशुल्क शिविर पीढ़ी दर पीढ़ी निरंतर जारी रहेगा।इस दौरान धर्मेंद्र यादव,आलोक सिंह,राजू सिंह,विकास कुमार,ज्वाला सिंह,मुकेश कुमार,अनुज ठाकुर,भूलन सिंह,यशवंत सिंह आदि ग्रामीण जानता निःशुल्क शिविर मे छठ व्रतियों की सेवा मे उपस्थित रहे।