औरंगाबाद:रामनवमी को लेकर मदनपुर थाना मे समन्वय समिति का हुआ गठन,आपसी सौहार्द के साथ त्योहार मनाने पर हुई चर्चा

0

संजीव कुमार –

Magadh Express:–रामनवमी को लेकर रविवार को मदनपुर थाना परिसर मे बीडीओ कुमुद रंजन और थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा के नेतृत्व मे शांति समन्वय समिति का गठन किया गया।जिसमे हिन्दु एवं मुस्लिम समुदाय से 21 लोगों को शामिल किया गया है।इस दौरान रामनवमी पर भव्य शोभा यात्रा को लेकर आपसी सौहार्द के साथ त्योहार मनाने पर चर्चा की गयी।बैठक मे शांति समिति के सदस्यों एवं स्थानीय लोगों ने अपना – अपना विचार रखा।इस दौरान बीडीओ कुमुद रंजन ने कहा कि, कोई भी पर्व आपसी प्रेम और भाईचारे का प्रतिक होता है।उन्होंने कहा कि,जो सरकारी गाइड लाइन है उसी के तहत शोभा यात्रा निकलेगी।

शोभा यात्रा दोपहर दो बजे से दुर्गा चौक से निकलेगी जो संध्या आठ बजे सम्पन्न होगी।इसके लिए रूट मैप भी बनाये गये हैँ।शोभा यात्रा की शुरुआत मदनपुर बाजार मे दुर्गा चौक से होगी जो देवी स्थान होकर प्रेस रोड होते हुए सीआरपीएफ कैंप तक पहुंचेगी।उसके बाद मदनपुर बाजार होते हुए जीटी रोड के रास्ते 4.30 बजे दर्जी बिगहा मोड़ पहुंचेगी।उसके बाद सड़क मार्ग से होते हुए 5.45 मे बड़ी मस्जिद पार करेगी।उसके बाद दश्वतखाप मोड़ से मुड़कर थाना मोड़ होते हुए अस्पताल रोड के रास्ते पुनः दुर्गा चौक पहुंचेगी।शोभा यात्रा 8 बजे रात्रि मे सम्पन्न होगी।इस दौरान सिमित मात्रा मे पारम्परिक हथियारों को शामिल करना सुनिश्चित किया गया है।शोभा यात्रा मे बाहरी जुलुश को शामिल नहीं किया जायेगा।

इस दौरान विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी।थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि, शोभा यात्रा मे डीजे पर पूर्ण रूप से पाबंदी रहेगी।डीजे बजाते पकड़े जाने पर आवश्यक कानूनी कारवाई की जाएगी।उन्होंने बताया कि, शोभा यात्रा के दौरान कोई भी वैसा गाना प्रतिबंधित है जिससे किसी दूसरे समुदाय के लोगों की भावना आहत होती है।शोभा यात्रा मे रामनवमी समिति के सदस्यों को निर्देश दिया गया है कि,तय किये गये रूट के अनुसार ही शोभा यात्रा की जत्था निकलेगी और इसमे असामाजिक तत्वों पर विशेष रूप से निगरानी की जाएगी।इसके लिए वीडियोग्राफी की व्यवस्था की जाएगी ताकि शरारती तत्वों पर नजर रखा जाए।शोभा यात्रा के दौरान शरारती तत्वों को पकड़े जाने पर कड़ी कारवाई की जायेगी।

इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे।जगह – जगह पर बैरैकेटिंग के साथ सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की जायेगी।समिति के सदस्यों को निर्देश दिया गया है कि, इस दौरान बड़ी संख्या मे वॉलिंटियरस शोभा यात्रा मे शामिल रहेंगे।साथ ही समन्वय समिति के सभी सदस्य शोभा यात्रा की शुरुआत से समापन तक मौजूद रहेंगे।इस दौरान समन्वय समिति के अध्यक्ष रविन्द्र कुमार यादव,व्यापार मंडल अध्यक्ष पियूष रंजन उर्फ़ रिशु सिंह, पूर्व मुखिया सुरेंद्र प्रसाद,सरफराज आलम उर्फ़ बाबू,पूर्व सरपंच रोहन शर्मा,लालदेव यादव, ज्ञानदत पाण्डेय,अनिल ठकराल,मुखिया हमीद अख्तर,मंजर अकील उर्फ़ मिस्टर,अख्तर आलम,मोहम्मद। सलीम,मोहम्मद जहांगीर,वसीम अहमद,राणा आशुतोष सिंह,विकास कुमार उर्फ़ सोनू,राहुल कर्न, दिलीप प्रसाद गुप्ता आदि सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *