औरंगाबाद :देव सूर्य कुंड तालाब के निकट प्रांगण में देव चैती छठ मेला 2023 के दौरान प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक,दिया गया निर्देश
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के देव सूर्य कुंड तालाब के निकट प्रांगण में देव चैती छठ मेला 2023 के दौरान प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को उनके कार्यों एवं दायित्वों की पूर्ण जानकारी दी गई एवं उन्हें आज से ही ड्यूटी पर तैनात रहने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सूर्य मंदिर, सूर्य कुंड, रुद्र कुंड एवं सभी मार्गों पर प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारियों को अपने स्थल का भ्रमण कर सुनिश्चित होने का निर्देश दिया गया एवं बताया गया कि किसी भी परिस्थिति में श्रद्धालुओं की भीड़ के मूवमेंट को रुकने ना दें एवं श्रद्धालुओं के आवागमन को बाधित न होने दें।
पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अपने वरीय एवं अधीनस्थ पदाधिकारियों से लगातार समन्वय स्थापित करें एवं किसी भी घटना की आशंका होने पर तुरंत अपने वरीय पदाधिकारी को सूचित करें।
एसडीएम विजयंत द्वारा बताया गया कि सूर्य कुंड एवं रुद्र कुंड घाट के चारों तरफ वरीय उप समाहर्ता एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों के नेतृत्व में दंडाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी लोग संयुक्त आदेश के अनुसार अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर जाकर देख लें ताकि ड्यूटी करने में कोई कठिनाई न हो।
इस बैठक में पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम, सहायक समाहर्ता शुभम कुमार, एसडीएम विजयंत, एसडीपीओ स्वीटी सहरावत, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार दास, जिला योजना पदाधिकारी राजीव रंजन, डीपीएम जीविका पवन कुमार, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग शशिभूषण कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।