औरंगाबाद : चेई नवादा पंचायत में आवास योजना को लेकर ग्राम सभा की बैठक,योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों तक पहुँचाना हम सबों का कर्तव्य-मुखिया(विकास कुमार सिंह)
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड के चेई नवादा पंचायत भवन के प्रांगण में पंचायत के मुखिया विकास कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह की अध्यक्षता में ग्राम सभा की बैठक आहूत की गई । बैठक में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना के लाभ लेने योग्य लाभुको की सूची को ग्राम सभा से अनुमोदन देने सहित अन्य योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की गई ।
बैठक को संबोधित करते हुए चेई नवादा पंचायत के मुखिया बबलू सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास सहायता योजना का उद्देश्य उन बेघर गरीब लोगों को आवास प्रदान करना है जिन्हें अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना एवं इंदिरा गांधी आवास योजना का लाभ प्राप्त नहीं हुआ है।इस योजना में ग्रामीण क्षेत्र के उन बेघर लोगों को चयनित किया जाता है। जिनको अभी किसी भी प्रकार की आवास योजना का लाभ प्राप्त नहीं हुआ है।
ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए मुखिया विकास कुमार ने आगे कहा कि, सरकार आपके लिए बहुत सारी जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है।जिसका लाभ समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों तक पहुँचाना हम सबों का कर्तव्य है । जल संकट को देखते हुए जल संचय,महिलाओं के लिए रोजगार,लोहिया स्वच्छता अभियान आदि सहित कई योजनाओं की जानकारी दी गई ।
मुखिया विकास कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह ने कहा कि, पानी का उपयोग जरूरत के हिसाब से करें।क्योंकि,गर्मी में लेयर गहराई में जाने की वजह से जल संकट की समस्या उत्पन्न हो जाती है।जल ही जीवन है इस विषय को समझना होगा और सबों को आगे बढ़कर जल बचाने की मुहिम को सफल बनाना होगा । इस दौरान उपस्थित लोगो ने राष्ट्रीय जल मिशन के तहत चल रहे अभियान के फलस्वरूप स्वयं जल शपथ लिया और उपस्थित लोगो को भी इस मुहिम से जोड़ा ।
मैं पानी बचाने और उसके विवेकपूर्ण उपयोग की शपथ लेता हूँ / लेती हूँ। मैं यह भी शपथ लेता हूँ/ लेती हूँ कि में जल का समुचित उपयोग “करूँगा / करूंगी।तथा पानी की हर एक बूंद का संचयन करूँगा / करूंगी और ‘कैच द रेन’ अभियान को बढ़ावा देने में पूरा सहयोग दूंगा / दूंगी।मैं पानी को एक अनमोल संपदा मानूँगा / मानूँगी और ऐसा मानते हुए ही इसका उपयोग करूँगा / करूँगी ।मैं शपथ लेता हूँ / लेती हूँ कि मैं अपने परिवारजनों, मित्रों और पड़ोसियों को भी इसके विवेकपूर्ण उपयोग और उसे व्यर्थ नहीं करने के लिए प्रेरित करूंगा/करूंगी।यह ग्रह हमारा है और हम ही इसे बचा सकते हैं और अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं।
ग्राम सभा में मुख्य रूप से मुख्य रूप से पंचायत सचिव राजेंद्र प्रसाद , इंदिरा आवास सहायक अमरेश कुमार सिंह, रोजगार सेवक धनजय कुमार ,कार्यपालक सहायक रौशन कुमार सहित अन्य सरकारी कर्मी और ,दिनेश चंद्र यादव,राम शिवन सिंह,द्वारिका पासवान,उमेश सिंह उप मुखिया,अजमल अंसारी,वार्ड सदस्य वार्ड ४ गुप्ता प्रसाद सिंह,दुखन भुइया, एतवार राम सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे ।