औरंगाबाद :नवीनगर में छह तो देव में चार अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, दो चालक गिरफ्तार
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव के समीप से खनन विभाग एवं स्थानीय पुलिस की छापेमारी टीम ने अवैध तरीके से बालू लदा छह ट्रैक्टरों को जब्त किया है। जबकि दो चालक को भी गिरफ्तार किया गया है। बाद में खान निरीक्षक प्रदीप कुमार के आवेदन पर छह ट्रैक्टरों के मालिक एवं चालक को आरोपित किया गया है। थाने की प्राथमिकी के अनुसार छापेमारी टीम ने शिवपुर गांव के पास से ट्रैक्टर को परिवहन के दौरान जप्त किया जिस पर अवैध बालू लदा था। उसे जब्त करते हुए दो चालक औरंगाबाद जिला के कुटुम्बा थाना क्षेत्र के धनीबार गांव निवासी कमलेश राम तथा पिंटू भुईया को गिरफ्तार किया गया। जबकि छापेमारी के क्रम में चार अन्य ट्रैक्टर चालक भागने में सफल रहा।
मामले में नवीनगर थानाध्यक्ष विजयेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी। जिसमें थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव के मुख्य सड़क के रास्ते के समीप से छह अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। अवैध बालू लोड कर ट्रैक्टर के माध्यम जो अन्यत्र जगह ले जाया जा रहा था। बालू लदा छह ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया। मौके से गिरफ्तार दो चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।वही छापेमारी अभियान में खान निरीक्षक प्रदीप कुमार,एस आई अरविन्द कुमार,ए एस आई तारकेश्वर तिवारी समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद के निर्देशन में अवैध खनन / परिवहन के विरुद्ध औरंगाबाद पुलिस का अभियान निरंतर जारी है। सहायक पुलिस अधीक्षक-सह – अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर एवं जिला परिवहन पदाधिकारी, औरंगाबाद की संयुक्त टीम द्वारा जिला के देव थाना क्षेत्रान्तर्गत अवैध खनन/परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 04 (चार) अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जप्त किया गया।थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया कि इस संदर्भ में देव थाना में कांड दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई जारी है।