औरंगाबाद :बिजली क़ी अवैध चोरी क़ो लेकर 16 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज,लगाया गया जुर्माना

0

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के एनटीपीसी थाना क्षेत्र के अलग अलग गांव में अवैध रूप से बिजली चोरी के संबंध में कनीय विद्युत अभियंता राजा कुमार के द्वारा एनटीपीसी खैरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। जिसमें बताया गया है कि गांव में बिजली का अवैध ढंग से उपयोग किया जा रहा था, जिसे विद्युत छापेमारी दल के द्वारा पकड़ा गया है ।

वही कनीय विद्युत अभियंता राजा कुमार के द्वारा बताया गया कि अवैध रूप से बिजली चोरी करके बिजली का उपयोग करने को लेकर एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के सुरार गांव निवासी विजय साव पर 61216 रुपए,गम्हरिया गांव निवासी शंभू सिंह पर 33096 रुपए ,सूर्यदेव सिंह पर 24055 रुपए ,अशोक सिंह पर 24055 रुपए ,सिहासन सिंह पर 33843 रुपए ,राधा सिंह पर 38820 रुपए,एकराम सिंह पर 32450 रुपए, नरेश सिंह पर 33843 रुपए, मनोज सिंह पर 33096 रुपए, अरुण सिंह पर 15787 रुपए, संतन सिंह पर 33096 रुपए, प्रमोद सिंह पर 32450 राजेश सिंह पर 33096 रुपए,सिकंदर सिंह पर 32450 रुपए, दरुआ गांव निवासी रूद्र प्रताप सिंह पर 33843 रुपए, अखिलेश सिंह पर 32450 रुपए का जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। मामले में एनटीपीसी खैरा थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कनीय विधुत् अभियंता राजा कुमार के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। मामले में कार्यवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *