औरंगाबाद :बीआरबीसीएल परियोजना की सुरक्षा ईकाई को मिली बेस्ट यूनिट ट्रॉफी

0

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले में नवीनगर प्रखंड के बीआरबीसीएल परियोजना की सुरक्षा ईकाई सीआईएसएफ को पदस्थ बल सदस्यों एवं अधिकारियों की कार्यकुशलता, कर्तव्य परायणता एवं पूर्ण समर्पण के साथ कर्तव्य निष्पादन के फलस्वरूप बल मुख्यालय नई दिल्ली की ओर से हिंदुस्तान के सभी क्षेत्रों में अवस्थित केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल कि सभी इकाइयों में से बी आर बी सी ए एल को बेस्ट यूनिट ट्रॉफी से सम्मानित किया गया है। वही जानकारी देते अधिकारियों ने बताया कि यह ट्राफी मिलना जो कि केंद्रीय औघोगिक सुरक्षा बल की किसी भी ईकाई एवं उसमे पदस्थ सदस्यों के लिए बहुत ही गर्व एवं सम्मान की बात होती है । राष्ट्रीय सुरक्षा अकादमी निशा हैदराबाद में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान शील वर्धन सिंह आईपीएस महानिदेशक केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल नई दिल्ली की ओर से अनिल गॉड उप कमांडेंट इकाई प्रभारी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई बीआरबीसीएल नबीनगर को बेस्ट यूनिट ट्रॉफी प्रदान किया गया।

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई बीआरबीसीएल नबीनगर को बेस्ट यूनिट ट्रॉफी मिलने पर हर्षोल्लास का माहौल है। तथा इस उपलक्ष के अनिल गौड़ उप कमांडेंट इकाई प्रभारी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई बीआरबीसीएल नबीनगर के नेतृत्व में इकाई के बल सदस्यों का मनोबल बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) मुख्यालय निशा हैदराबाद मे समारोह के दौरान समारोह में मुख्य अतिथी अमीत शाह केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री,महानिदेशक केंद्रीय औघोगिक सुरक्षा बल नई दिल्ली शिल वर्धन सिंह आईपीएस वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में बेस्ट युनिट ट्रॉफी प्रदान की। वही सीआईएसएफ के अधिकारीयो ने बताया कि सीआईएसएफ के महानिदेशक शील वर्धन सिंह ने भी सीआईएसएफ के कमांडर और अन्य अधिकारियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और इस गौरवपूर्ण उपलब्धि को बल में लाने के लिए बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *