औरंगाबाद :बनतारा में चल रहे अनिश्चितकालीन धरना सीओ के आश्वासन पर समाप्त,प्रसाशन के समक्ष घटना की साजिशकर्ता पूर्व मुखिया का नाम आया सामने

0

गौतम उपाध्याय

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड में देवकुंड पुलिस के खिलाफ पिछले तीन दिनों से बनतारा में चल रहे अनिश्चितकालीन धरना आखिरकार सीओ के आश्वासन के बाद मंगलवार को समाप्त हो गया।दरअसल बनतारा में अनिश्चितकालीन धरना की सूचना मिलते ही एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह के निर्देश पर गोह सीओ मुकेश कुमार एवम उपहारा थानाध्यक्ष मनोज तिवारी अपने दल बल के साथ बनतारा देवी स्थान धरना स्थल पर पहुंचे। जहां धरना पर बैठे ग्रामीणों से शान्तिपूर्ण तरीके से वार्तालाप किया।मौजूद लोगों ने एक स्वर में पूर्व मुखिया अखितयार खा को साजिशकर्ता बताया। साथ ही ग्रामीणों ने यह भी कहा कि प्रत्येक साल सरस्वती पूजा में मूर्ति विसर्जन को लेकर प्रशासन के तरफ से कोई दबाव नहीं दिया जाता था ,लेकिन इस बार अख्तियार मुखिया के कहने के बाद थानाध्यक्ष ने दो बजे रात में पूजा स्थल पर पहुंचकर मूर्ति विसर्जन करने का दबाव बनाया। अंततः बाध्य होकर ग्रामीणों को 2:00 बजे रात में ही मूर्ति विसर्जन करना पड़ा।

ग्रामीणों ने पदाधिकारियों के समक्ष यह भी कहा की प्राथमिकी में नाम जुड़वाने वाले पूर्व मुखिया अख्तियार खान ही था और कई लोगों को प्राथमिकी से नाम हटवाने के नाम पर रिश्वत देने के लिये पैसा का भी मांग अख्तियार खान ही कर रहे है। होली के दिन हुई घटना में प्रसाशन के समक्ष ग्रामीणों ने कहा कि हमलोग देवी मंदिर परिसर में साउंड बॉक्स बजा रहे थे।उसी समय घटना की साजिशकर्ता पूर्व मुखिया अखितयार खान पुलिस को सूचना देकर बनतारा गांव में बुलाया।पुलिस अपनी जिप्सी को बनतारा पुल के समीप खड़ा कर देबी मंदिर गई।जहां पुलिस व पब्लिक के बीच झड़प हुई। जिसमें कई महिला व पुरुष चोटिल हुए थे उस दौरान सभी अपने-अपने घर में घुस गए थे। सन्नाटा पसर गया था। तो हम लोग जिप्सी को कब क्षतिग्रस्त किया। ग्रामीणों ने इसकी जांच बारीकी से करने की बात कही। ग्रामीणों ने दबी आवाज में यह भी कहा कि पूरे घटना का मुख्य नायक साजिशकर्ता ही है।

सीओ मुकेश कुमार ने पूरी बात को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि कहीं ना कहीं इस घटना में पुलिस की भी चूक हुई है। अगर समझदारी से कार्य किया जाता तो शायद ऐसी घटना नहीं घटती। उन्होंने धरना पर बैठे लोगों को आश्वासन देते हुए अनिश्चितकालीन धरना को समाप्त करवाया साथ ही कहा कि पूरी घटना की जांच होने के बाद जो दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से घर में रहिए किसी की गिरफ्तारी नहीं होगी। मौके पर पहुंचे उपहारा थानाध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी ने लोगों से पुलिस पब्लिक आपसी सौहार्द बनाने की अपील की। इस मौके पर राजस्व कर्मचारी मुस्तफा आलम ग्रामीण गिरजा राजवंशी, शंभू साव, उपेंद्र रजक , कपिल ,सुनील ठाकुर ,राजकुमार ठाकुर ,सत्येंद्र पासवान, बैजनाथ साव,राजेंद्र पासवान, कृष्णा राजवंश जोगी पासवान सुखदेव चौधरी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *