बिहार :तमिलनाडु मुद्दे पर प्रशांत किशोर का बड़ा बयान, बोले – मैं बिहार और तमिलनाडु पुलिस को चुनौती देता हूं कि मैंने जो दो वीडियो ट्वीट किए हैं, अगर वो फेक हैं तो मुझपर केस करके दिखाएं
मगध एक्सप्रेस :-जन सुराज पदयात्रा के दौरान महाराजगंज में पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने तमिलनाडु में हुई घटना पर बोलते हुए कहा कि इस घटना को लेकर मैंने 2 ट्वीट किया है। पिछले दिनों कुछ लोगों ने फेक वीडियो चलाया है, जिसमे सच्चाई यह है की वो फेक है और उन पर कार्यवाही हो रही है। जिन लोगों ने फेक वीडियो चलाया उन पर निश्चित कार्यवाही हो, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है की तमिलनाडु में घटना हुई नहीं हैं।
आगे प्रशांत किशोर ने कहा की मैंने दो वीडियो डाले हैं और मीडिया के माध्यम से बिहार और तमिलनाडु पुलिस को चुनौती दे रहा हूँ कि यदि मेरे द्वारा डाला गया वीडियो फेक है तो आप आकर मुझ पर केस कर दीजिए, दोनों वीडियो सब के सामने है। तमिलनाडु पुलिस ने भी वीडियो साझा की है रेल में मारपीट की घटना हुई है और उस मामले मे गिरफ़्तारी भी हुई है।
नीतीश कुमार 17 में 15 साल भाजपा के सहारे मुख्यमंत्री रहे, लालू-तेजस्वी के साथ उनका सामंजस्य कभी नहीं हो सकता: प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर ने महाराजगंज में मीडिया संवाद कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि नीतीश कुमार की उम्र हो गई है और आपको इस बात की जानकारी भी है कि जिन 17 सालों मे नीतीश कुमार मुख्यमंत्री रहे है उन सालों में वो 15 साल भाजपा के सहारे मुख्यमंत्री रहे हैं। उम्र के इस पड़ाव में जब आप राजनैतिक और सामाजिक तौर पर अकेले पड़ जाएं, आपके साथ कोई न हो, आपको अपना राजनैतिक भविष्य दिख नहीं रहा, पार्टी खत्म हो गई और जिनके साथ आपने गठबंधन किया है उन लोगों पर आपका खुद का भरोसा नहीं है।
आगे उन्होंने कहा कि मैं नीतीश कुमार को जितना जानता हूँ उनका आरजेडी, लालू और तेजस्वी के साथ कभी सामंजस्य बैठ ही नहीं सकता है। उन्होंने अपनी कुर्सी और अपने पद को बचाने के लिए ये समझौता किया है उन्होंने ऐसा इसलिए नहीं किया है कि उनका आरजेडी और लालू से प्रेम है, बल्कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि ये नीतीश कुमार की राजनीतिक हिसाब किताब की समझ है कि यदि अगले चुनाव में भाजपा को बढ़त मिलती है तो सबसे पहले नीतीश जी की कुर्सी जाएगी और उस कुर्सी को बचाने के लिए उन्होंने ऐसा किया है।