औरंगाबाद :जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक,सड़क से लेकर सोशल मिडिया तक रहेगी पुलिस की नजर
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद ज़िला पदाधिकारी, श्री सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में योजना भवन के सभागार में आगामी होली एवं शबे बारात पर्व के मद्देनजर जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।जिला पदाधिकारी ने आगामी 8-9 मार्च को मनाए जाने वाले होली पर्व के दौरान शांति, भाईचारा व विधि-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए इस बैठक में उपस्थित दोनों समुदाय के गणमान्य लोगों से सहयोग की अपील की। जिलाधिकारी ने बताया कि होली एवं शबे बारात पर्व के मद्देनजर औरंगाबाद जिले में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह जगह पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक, स्वप्ना जी मेश्राम ने कहा कि भारत विविधताओं का देश है एवं होली पर्व के दौरान सभी समुदायों के बीच आपसी सामाजिक सौहार्द कायम रखने की जरूरत है। इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जायेगी। साथ ही सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जाएगी। आप सभी को किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने अथवा घटना घटित होने पर अविलंब प्रशासन को सूचित करना है।पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि अपने थाना अंतर्गत शांति समिति की बैठक आयोजित कर लेंगे। साथ ही पर्व के दौरान निरोधात्मक कारवाई से संबंधित प्रतिवेदन भी जिला मुख्यालय में उपलब्ध कराएंगे।
एसडीपीओ सदर एवं एसडीपीओ दाउदनगर ने होली पर्व के दौरान विधि व्यवस्था के संधारण हेतु पुलिस प्रशासन की तैयारियों की जानकारी बैठक में उपस्थित लोगों को दी।होली का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो इस पर बैठक में उपस्थित लोगों ने पुलिस गश्ती करने तथा असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने सहित कई सुझाव भी दिए।इस बैठक में पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम, अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत कुमार, दाउदनगर अनुमंडल पदाधिकारी अनुपम सिंह, एसडीपीओ स्वीटी सहरावत, एसडीपीओ दाऊद नगर कुमार ऋषिराज, अपर अनुमंडल पदाधिकारी प्रियव्रत रंजन सहित शांति समिति के सदस्य गण उपस्थित थे।