औरंगाबाद :तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 2022 के प्रथम चरण के पुनर्परीक्षा के शांतिपूर्ण, स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न कराने हेतु संयुक्त ब्रीफिंग का आयोजन

0

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद ज़िला पदाधिकारी, श्री सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक, श्रीमती स्वप्ना जी मेश्राम की संयुक्त अध्यक्षता में बिहार कर्मचारी चयन आयोग के तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 2022 के प्रथम चरण के पुनर्परीक्षा के शांतिपूर्ण, स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न कराने हेतु सभी केंद्राधीक्षकों, केंद्र प्रेक्षकों, स्टैटिक दंडाधिकारियों, गश्ती दल दंडाधिकारियों, उड़नदस्ता दंडाधिकारियों, सुरक्षित दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों के साथ नगर भवन में संयुक्त ब्रिफिंग आयोजित की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।यह परीक्षा दिनांक 05.03.23 को एक पाली में आयोजित की जाएगी। औरंगाबाद जिले में कुल 13 परीक्षा केंद्रों पर तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 2022 के प्रथम चरण की पुनर्परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा की अवधि 12:00 बजे मध्याह्न से 2:15 बजे अपराह्न तक होगी।

जिला पदाधिकारी द्वारा परीक्षा के दौरान अत्याधिक सतर्कता एवं कड़ाई बरतने का दिया गया निर्देश दिया गया। गौरतलब हो कि परीक्षा प्रारंभ होने के 1 घंटे पहले तक ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश करना होगा। परीक्षा के दौरान दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं वीक्षक भी परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल लेकर नहीं जाएंगे। तीन पाठ्य पुस्तकें लेकर परीक्षार्थी परीक्षा में बैठ सकेंगे। जूते पहनकर परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं रहेगी। कदाचार में लिप्त या सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैलाने वाले परीक्षार्थी को आयोग की आगामी परीक्षाओं में भाग लेने से रोका जा सकता है।

बैठक में जिलाधिकारी ने केंद्राधीक्षकों एवं स्टैटिक दंडाधिकारियों को निर्देश दिया कि पूरी तरह फ्रिस्किंग के पश्चात ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाए। इस बार तीन चरण में परीक्षार्थियों की फ्रिस्किंग की जानी है। सर्वप्रथम परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर, फिर आवंटित परीक्षा कक्ष में प्रवेश के पूर्व एवं परीक्षा कक्ष में आवंटित जगह पर बैठने के पश्चात परीक्षार्थियों की फ्रिस्किंग की जानी है। ‌उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि पूरी कड़ाई एवं सतर्कता के साथ परीक्षा संचालित किया जाए, ताकि कोई भी अभ्यर्थी नकल, कदाचार न कर पाए। उन्होंने निर्देश दिया कि चूंकि परीक्षा रद्द होने के बाद दोबारा आयोजित की जा रही है, अतः पूरी सावधानी के साथ स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा का संचालन कराना सुनिश्चित किया जाए।

जिलाधिकारी ने विशेष रूप से निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्र के भीतर कोई भी पदाधिकारी, वीक्षक अपने स्मार्टफोन इलेक्ट्रॉनिक गैजेट इत्यादि लेकर प्रवेश नहीं करेंगे। परीक्षा केंद्र में प्रवेश के समय उनकी भी फ्रिस्किंग कराई जाए। किसी भी पदाधिकारी या कर्मी का वाहन परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं करेगा। केंद्राधीक्षक को छोड़कर अन्य कोई भी वीक्षक या पदाधिकारी अपने पास मोबाइल नहीं रखेंगे। केंद्राधीक्षक के पास भी बेसिक मोबाइल ही रहेगा। कदाचार में लिप्त पाए गए परीक्षार्थियों पर बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम, 1981 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी एवं उनका अभ्यर्थित्व रद्द करते हुए उन्हें भविष्य की परीक्षाओं से निष्कासित किया जा सकता है।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत, एसडीपीओ स्वीटी सहरावत, गोपनीय प्रभारी अमित कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह, सहायक निरीक्षक बाल संरक्षण इकाई अनिता कुमारी, डीपीओ गार्गी कुमारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *