औरंगाबाद:लूट एवं हत्या के प्रयास के काण्ड का 24 घण्टे के अन्दर सफल उद्भेदन , लूट का कैमरा तथा घटना में प्रयुक्त अपाची मोटरसाईकिल सहित कुल 04 अभियुक्त गिरफ्तार

0
FB_IMG_1677918928351

Magadh Express:औरंगाबाद जिले के जिला पुलिस को सूचना प्राप्त हुआ कि मुफ्फसिल थाना अन्तर्गत महुआ धाम रोड़ में 03 अज्ञात अपराध कर्मियों द्वारा वादी सोनू कुमार पे० विनय राम, सा० शान्तिपुर, थाना जम्होर, जिला औरंगाबाद के चाचा विकाश कुमार को गोली मारकर 03 कैमरा छिन लिया गया है।

सूचना प्राप्त होते ही अविलम्ब मुफ्फसिल थाना काण्ड संख्या 86/23, दिनांक 03.03.2023, धारा 394 भा०द०वि० एवं 27 शस्त्र अधिनियम दर्ज करते हुये सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

गठित टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण/संकलन करते हुये अपराध कर्मियों की पहचान कर सुनियोजित तरीके से छापामारी करते हुए घटना में शामिल कुल 04 अपराध कर्मियों को लूट में प्रयुक्त अपाची मोटरसाईकिल तथा वादी का लूटा गया 03 कैमरा, हार्डडिस्क एवं मोबाइल के साथ 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार करते हुये उक्त काण्ड का सफल उद्भेदन किया गया। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराध कर्मियों द्वारा अपनी संलिप्तता स्वीकार किया गया।

गिरफ्तार लोगो में राहुल कुमार पे० किशोर ठाकुर, सा० गंज मुहल्ला, नवाड़ीह रोड़,सन्नी कुमार पे० सुनील कुमार सिंह, सा० काली क्लब , पम्मी कुमार उर्फ शहनवाज पे० मु० इम्तेआज, सा० गंज मुहल्ला, नवाड़ीह रोड़,शाहरूख खान उर्फ आमीर खान पे० दरोगा खान, सा० टिकरी रोड़, आजाद नगर, सभी थाना नगर, जिला औरंगाबाद है ।उक्त गिरफ्तार लोगो के पास से घटना में प्रयुक्त अपाची मोटरसाईकिल , पैनासोनिक का बड़ा विडियों कैमरा (कीमत लगभग 100000/-),निकोन का दो छोटा कैमरा। (एक डी०एस०एल०आर०) कीमत लगभग – 90000/-,एक हार्डडिस्क, मोबाइल- 03 शामिल है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed