औरंगाबाद :सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर विकास मित्रों को दिया गया प्रशिक्षण
संजीव कुमार –
मगध एक्सप्रेस :सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर शनिवार को मदनपुर प्रखंड मुख्यालय के बहुदेशीय भवन मे विकास मित्रों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।प्रशिक्षण के दौरान सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को हर जरूरतमंद लोगों तक पहुँचाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद रंजन ने बताया कि, इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है विकास मित्रों के जरीय जन कल्याणकारी योजनाओं को सही रूप मे धरातल पर उतारते हुए आम नागरिकों तक पहुंचना।अभी बहुत ऐसे लोग हैँ जिन्हे सरकारी योजनाओं के बारे मे न तो जानकारी मिल पाती है और ना ही उसका लाभ मिल पाता है।
स्वास्थ्य,शिक्षा,कृषि,ग्रामीण विकास आदि सहित सभी क्षेत्रों मे सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को विकास मित्रों के जरिये जानकारी दी जायेगी और लोगों को लाभान्वित किया जायेगा।ताकि, लोगों का सभी क्षेत्रों मे समुचित विकास हो सके।इस दौरान बीपीआरओ अमर पासवान,प्रखंड कृषि पदाधिकारी शशिकांत शर्मा,श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रंजन कुमार,जेएसएस राकेश कुमार,स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सक डॉ आयुष्मान,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आदि सहित सभी पंचायत के विकास मित्र उपस्थित थे।