गया पुलिस की त्वरित कार्रवाई, रंगदारी मांगने तथा फायरिंग के आरोप में दस असमाजिक तत्व गिरफ्तार
Magadh Express:गया जिले के डेल्हा थानान्तर्गत मोहल्ला बैरागी महादेव स्थान के पास कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा हरबे हथियार से लैस होकर दहशत फैलाने के इरादे से एकजुट होकर फायरिंग करने की सूचना डेल्हा थाना को मिली। थाना द्वारा इस सूचना पर तत्क्षण कार्रवाई करते हुये घटना स्थल से फायरिंग कर भागने के क्रम में कुल दस असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया है। इन गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक देशी कारबाइन, एक देशी कट्टा, दस कारतुस एवं घटना स्थल से एक खोखा बरामद किया गया है।
इस संबंध में डेल्हा थाना कांड संख्या 83 / 23 दिनांक 26.02.2023 धारा-147/148/149/386/ 387/ भा0द0वि० एवं 25 (1-बी) ए / 26 / 27 / 35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रीम कार्रवाई की जा रही है। अपराधियों का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।
- गिरफ्तार लोगो में विरू कुमार पिता कृष्णा यादव, सा०-छोटकी डेल्हा बुद्ध लाल भगत गली, थाना डेल्हा, जिला-गया । . अभिषेक कुमार पिता राजेश प्रसाद, सा०-धनिया बगीचा, थाना- डेल्हा, जिला-गया। आदित्य कुमार पिता-सुनिल प्रसाद, सा०-तेलविगहा, थाना कोतवाली, जिला-गया। छोटु कुमार पिता सुरेश प्रसाद, सा०-तेलविगहा, थाना कोतवाली, जिला-गया। प्रिंस कुमार पिता गोवर्धन यादव सा0-तेलविगहा, थाना कोतवाली, जिला-गया। अविनाश कुमार पिता पवन कुमार, सा०-ढोलकिया गली, थाना कोतवाली, जिला-गया । आनन्द कुमार पिता- अशोक कुमार सा०- नन्दपुरी कॉलोनी, थाना-चन्दौती, जिला-गया । राजा यादव पिता राजु यादव, सा० गोलबगीचा गबड़ा पर थाना कोतवाली, जिला-गया।
पिंटू यादव पिता- अवधेश यादव, सा०- गोलबगीचा गबड़ा पर थाना कोतवाली, जिला-गया । 6. अमन कुमार पिता कुन्दन प्रसाद सा०- रामधनपुर, थाना कोतवाली, जिला-गया।
बरामद समानों में देशी कारवाईन – 01,देशी कट्टा 01 . कारतुस 10 (मिस फायर 03 ),खोखा- 01