बिहार:न्यूज कभर करने गए पत्रकार का अपहरण,30 मिनट के अंदर पुलिस दबिश से बरामद,3 गिरफ्तार

0

Magadh Express:बिहार के शेखपुरा जिला के बरवीघा थाना क्षेत्र अन्तर्गत दिनांक 25.0223 की संध्या करीब 05:30 बजे सूचना प्राप्त हुई कि मगही न्यूज के पत्रकार श्री निशिकान्त कुमार, जो नगर परिषद कार्यालय, बरवीघा में न्यूज कभर के लिए गये थे, का कुछ लोगों के द्वारा मारपीट करते हुये गाड़ी पर बैठाकर लेते चले गये है तथा अपहरण कर लिया गया है। इस प्राप्त सूचना पर तत्काल बरवीघा थाना की पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुये अपहरण कर ले जाये जाने की दिशा में उनलोगों का पीछा करते हुये खोजबीन की जाने लगी तो अपहरणकर्ताओं के द्वारा पुलिस की दविश को देखते हुये अपहरण किये गये पत्रकार श्री निशिकान्त कुमार को छोड़कर भाग गये, जिसके बाद अपहृत श्री निशिकान्त कुमार को पुलिस के द्वारा बरवीघा थाना क्षेत्र के गंगटी मोड़ के पास से लगभग 30 मिनट के अन्दर सही सलामत बरामद किया गया।

उक्त अपहरण की घटना के संदर्भ में पत्रकार श्री निशिकान्त कुमार के द्वारा दिये गये लिखित आवेदन के आधार पर बरवीघा थाना काण्ड सं0-101/23, दिनांक-25.02.23, धारा 147/148/149/341/ 323/364/307/379/504/506 भा0द0वि0 प्राथमिकी के नामजद 07 अभियुक्तों तथा अज्ञात के विरूद्ध दर्ज किया गया है तथा अनुसंधान की कार्रवाई प्रारम्भ की गयी है।

उक्त प्रतिवेदित अपहरण के घटना के संदर्भ में यह बात भी प्रकाश में आई है कि दिनांक- 25.02. 23 के अपराहन 04:00 बजे नगर उपसभापति श्रीमति निधी कुमारी के पति श्री कुणाल किशोर अपने साथियों के साथ नगर परिषद कार्यालय, बरवीघा में जाकर प्रभारी प्रधान सहायक श्री कुमार नागेन्द्र से उप सभापति के कार्यालय कक्ष में लगे सी०सी०टी०भी० कैमरा को हटाने को लेकर किये गये विवाद के फलस्वरूप मगही न्यूज के पत्रकार श्री निशिकान्त कुमार न्यूज कमर करने के लिए नगर परिषद कार्यालय, बरवीघा गये थे जिसके पश्चात न्यूज कभर करने को लेकर उनलोगों के द्वारा पत्रकार निशिकान्त कुमार के साथ भी मारपीट करते हुये अपहरण कर लिया गया। नगर परिषद में किये गये विवाद को लेकर भी प्रभारी प्रधान सहायक के लिखित आवेदन के आधार पर बरवीघा थाना काण्ड सं0-100 / 23, दिनांक-25.02. 23, धारा-147/149/341/323/353/384/504 भा0द0वि० के अन्तर्गत कुणाल किशोर एवं अन्य नामजद 05 तथा 15-20 अज्ञात के विरूद्ध काण्ड दर्ज कर अनुसंधान की कार्रवाई प्रारम्भ की गयी है।

उक्त दोनों घटना प्रतिवेदित होने के पश्चात घटना में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी आदि की दिशा में छापेमारी की कार्रवाई आदि की जा रही है तथा इस दौरान अपहरण की घटना में संलिप्त लोगों में से 01. सोनू कुमार पिता राज कुमार सिंह, सा० – शेरपर, 02. निर्भय कुमार उर्फ रिचू पिता राजेश प्रसाद सिंह, सा० – शेरपुर, 03. हिमकर शर्मा पिता देवनिती शर्मा, सा० – मदर्थी सभी थाना – बरवीघा, जिला-शेखपुरा को गिरफ्तार किया गया है तथा एक इनोमा किस्टा गाड़ी रजिस्ट्रेशन नं0-BR-01PK-7188 तथा मोवाईल की बरामदगी की गयी है।

गिरफ्तार अभियुक्त- सोनू कुमार पिता राज कुमार सिंह, सा०-शेरपर का अपराधिक इतिहास पाया गया है, जिसमें बरवीघा थाना काण्ड सं0-196/21, दिनांक-02.07.21, धारा-30. ए बिहार मद्यनिषेष एवं उत्पाद अधिनियम में वह फिरार चल रहा था। अन्य अपराधिक इतिहास के संदर्भ में पता किया जा रहा है।

पुलिस द्वारा कार्यवाइ करते हुए अपहृत निशीकान्त कुमार का अपहरण किये जाने के पश्चात 30 मिनट के अन्दर सकुशल बरामदगी की गई वहीं एक इनोमा किस्टा गाड़ी रजिस्ट्रेशन नं0-BR-01PK-7188 सहित 3 मोबाइल बरामद किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed