गया पुलिस को मिली बड़ी सफलता ,हत्या काण्ड के दो अभियुक्त गिरफ्तार

0
GridArt_20230227_182248921

Magadh Express:गया जिले में 21.02.2023 को वादी सोनु कुमार के फर्दब्यान के आधार पर इनके पिता अरूण पासवान की जमीन विवाद को लेकर गोली मारकर हत्या कर देने के आरोप में बब्लू पासवान, पिता मनोज पासवान एवं रवि पासवान पिता साधु पासवान दोनों सा०- कटारी, थाना-चन्दौती, जिला गया के विरुद्ध चन्दौती थाना द्वारा काण्ड संख्या 132 / 23 दिनांक 21.02.2023, अंतर्गत धारा 302 / 34 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया था।

इस मामले को वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा इसे काफी गंभीरता से लिया गया तथा कांड में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु नगर पुलिस अधीक्षक गया के नेतृत्व में एस आई टी का गठन करते हुए अभियुक्तों का अविलंब गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया । नगर पुलिस अधीक्षक गया के नेतृत्व में चन्दौती थाना द्वारा गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी कर काण्ड के अभियुक्त बब्लू पासवान, पिता मनोज पासवान एवं रवि पासवान पिता साधु पासवान दोनों सा०-कटारी, थाना-चन्दौती, जिला गया को गिरफ्तार किया गया है।

उल्लेखनीय है कि घटना के तिथि को काण्ड के घटनास्थल से चार खोखा बरामद किया गया था ।गिरफ्तार अपराधियों मे बब्लू पासवान पिता मनोज पासवान, सा०-कटारी, थाना-चन्दौती, जिला गया ।रवि पासवान पिता साधु पासवान, सा०-कटारी, थाना-चन्दौती, जिला गया।

गिरफ्तार बब्लू पासवान का अपराधिक इतिहास रहा है ।जिनमे 1. चन्दौती थाना काण्ड संख्या-155/14 दिनांक 22.07.2014 धारा-457 भा0द0वि० । 2. चन्दौती थाना काण्ड संख्या-61 / 16 दिनांक 19.02.2016 धारा 147/149/323/385/427/379 / 504 भा0द0वि० ।3.चन्दौती थाना काण्ड संख्या-317 / 19. दिनांक 27.12.2019 धारा-341/323/436/504/506 / 34 भा0द0वि० । 4. चन्दौती थाना काण्ड संख्या-170/ 22, दिनांक 06.05.2022 धारा 30 (ए), बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed