औरंगाबाद:राज्य की अनुसूचित जाति की कल्याणार्थ विशेष अंगीभूत योजना 2022- 23 के अंतर्गत 13 मार्च को आयोजित होगा जिला स्तरीय निबंध एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन
Magadh Express:-निदेशक मंत्रिमंडल सचिवालय राजभाषा विभाग बिहार सरकार पटना तथा जिला पदाधिकारी औरंगाबाद के निर्देशानुसार राज्य की अनुसूचित जाति की कल्याणार्थ विशेष अंगीभूत योजना 2022- 23 के अंतर्गत जिला स्तरीय निबंध एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन 13 मार्च 2023 को पूर्वाहन 10बजे से योजना भवन समाहरणालय औरंगाबाद में किया गया है ।जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना दयाशंकर सिंह ने बताया कि राजभाषा हिंदी के प्रति बिहार की नई पीढ़ी में अनुराग उत्पन्न करने के साथ-साथ उसके सृजनात्मक प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राज्य के अनुसूचित जाति के कल्याण योजना के अंतर्गत सरकार के निर्देशानुसार इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है ।
दयाशंकर सिंह ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता हेतु न्याय के साथ विकास तथा वाद विवाद प्रतियोगिता हेतु नौकरी बनाम निजी व्यवसाय विषय निर्धारित किया गया है ।कार्यक्रम संयोजक डॉ निरंजय कुमार ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता का माध्यम केवल हिंदी होगा जिसमें वर्ग 9 से 12वीं तक के अनुसूचित जाति समूह के छात्र तथा छात्रा भाग ले सकते हैं निबंध लेखन अधिकतम 1000 शब्दों में होगी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 11 मार्च 2023 निर्धारित की गई है ।डॉ कुमार ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी औरंगाबाद के द्वारा सभी कोटि के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के विद्यालय प्रधान को इसके लिए विद्यालय स्तर पर निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्देश दिया गया है।
विद्यालय स्तर तीन छात्र छात्रा जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे संयोजक ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए विद्यालय प्रधान अपने लेटर पैड पर प्रतिभागियों का नाम पिता का नाम वर्ग एवं मोबाइल नंबर प्रमाण पत्र आधार कार्ड विद्यालय का परिचय पत्र एवं दो रंगीन फोटो अग्रसारित करते हुए 11 मार्च तक पंजीयन कराएंगे।
संयोजक ने बताया कि सरकार के द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में जिला स्तरीय निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता के प्रथम विजेता को ₹3500 द्वितीय विजेता को ₹3000 तथा तृतीय विजेता को ₹2500 तथा दोनों प्रतियोगिता के 12 प्रतिभागियों को 2000 रुपए तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
संयोजक ने बताया कि जिले के सभी राजकीयकृत माध्यमिक उच्च माध्यमिक प्रोजेक्ट एवं उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय के प्रधान प्रत्येक विद्यालय से तीन छात्र-छात्राओं की प्रतिभा गीता हेतु पत्र निर्गत किए गए हैं इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी औरंगाबाद के द्वारा जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को भी अपने-अपने प्रखंड से प्रतिभा गीता सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए हैं ।पत्र की प्रति निदेशक मंत्रिमंडल सचिवालय राजभाषा विभाग बिहार सरकार जिला पदाधिकारी जिला नजारत उप समाहर्ता तथा जिला स्थापना उप समाहर्ता औरंगाबाद जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को भी समर्पित की गई है तथा कार्यक्रम की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है ।